दैनिक रेवांचल टाइम्स मंडला। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के अंतर्गत आने वाली जबलपुर से गोंदिया वाया नैनपुर का रेल लाइन दोहरीकरण जल्द ही आरंभ होने जा रहा है। रेलवे बोर्ड के द्वारा इस कार्य हेतु 4 करोड़ सतत्तर लाख रुपए की मंजूर की गई फाइनल लोकेशन सर्वे के बाद जबलपुर नैनपुर गोंदिया रेल लाईन के दोहरीकरण का कार्य शीघ्र शुरू हो सकता है। रेल लाइन की महत्वपूर्णता को देखते हुए रेलवे विभाग ने इसे दोहरीकरण करने का निर्णय लिया दोहरीकरण होने के बाद ही क्षेत्र की जनता व रेलवे को समुचित लाभ इस लाइन से मिल सकेगा वर्तमान में इकलौती रेल लाईन होने के कारण इस रेलमार्ग में यात्रीगाडियो के अलावा गुडस ट्रेनों का अत्यधिलक दबाब है। जिसके चलते यात्रीगाडियो का समय भी प्रभावित हो रहा है । दोहरीकरण होने के बाद और नई यात्री ट्रेनों का परिचालन करने में रेलवे विभाग को परेशानी नहीं होगी क्योंकि यह रेल मार्ग आने वाले समय में रेलवे के लिहाज से सबसे प्रमुख रेल खंड बन सकता है। भारत के उत्तर को दक्षिण से जोड़ने में रेल मार्ग एक अहम भूमिका अदा करता है जिससे समय की बचत व यात्रियों के लिए भी फायदेमंद है। जिससे रेलवे को अतिरिक्त समय के साथ अतिरिक्त व्यय में भी बचत होगी। फिलहाल इस मार्ग पर गया चेन्नई सुपर फास्ट गाड़ी चलाकर इस मार्ग का प्रयोग किया जा रहा है । जबलपुर नैनपुर से गोंदिया रेल लाईन के दोहरीकरण की बाट इस अंचल की जनता एक अरसे से देख रही थी।
Sunday, June 4, 2023

जल्द होगा जबलपुर नैनपुर गोंदिया रेल मार्ग का दोहरीकरण
Tags
# india
# madhya madhya pradesh
# mandla
# Top
Share This

About digital bharat
Top
Labels:
india,
madhya madhya pradesh,
mandla,
Top
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Author Details
Revanchal Times Weekly News Paper
No comments:
Post a Comment