..
रेवांचल टाईम्स - मंडला। मध्यप्रदेश के मंडला जिले में पानी की समस्या विकराल हो चुकी है। जल जीवन मिषन अंतर्गत पानी की समस्या को सुलझाने के लिए कोई विशेष ध्यान नहीं दिया जा रहा है। कुल मिलाकर लापरवाही की भेंट जल जीवन मिषन की पेयजल योजना चढ़ गई है। सैंकड़ों काम अधूरे पड़े हैं कहीं पाईपलाइन विस्तार का कार्य पूरा नहीं हो पाया है। 2024 तक हर गांव के हर घर में शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के लिए जल जीवन मिषन की जो परिकल्पना की गई है वह मध्यप्रदेष के मंडला जिले में चकनाचूर हो रही है। ज्ञात हो कि मध्यप्रदेष के मंडला जिले में 2020 से जल जीवन मिषन का कार्य शुरू हुआ है। यहां पर 712 योजनाओं में टेंडर स्वीकृत हो चुके हैं जिसमें 475 योजनाओं में काम चल रहा है। जैसे तैसे मात्र 149 योजनाओं का काम पूर्ण होने की संबंधित विभाग द्वारा दी जा रही है जिस पर भी नागरिक ज्यादा भरोसा नहीं कर रहे हैं। कुल मिलाकर जनजीवन मिषन की योजना मंडला जिले में फ्लॉप हो गई है। और शासन प्रषासन द्वारा इस योजना का क्रियान्वयन सही तरीके से नहीं किया जा रहा है। नवीन नल जल योजनाओं की स्वीकृति भी जल जीवन मिषन योजना के तहत प्रदान नहंी की जा रही है। जनापेक्षा है इस मिषन का सही तरीके से क्रियान्वयन सही तरीके से किया जावे।
No comments:
Post a Comment