जनपद स्तरीय पेसा एक्ट एवं एफआर ए निगरानी समिति की बैठक - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

Monday, June 19, 2023

जनपद स्तरीय पेसा एक्ट एवं एफआर ए निगरानी समिति की बैठक



दैनिक रेवांचल टाइम्स - मंडला बिछिया जनपद पंचायत बिछिया के कन्या शिक्षा परिसर पड़रिया में माननीय डॉ. रूपनारायण माण्डवे जी ,सदस्य जनजाति मंत्रणा परिषद, सदस्य पेसा एक्ट एवं एफआरए निगरानी समिति,मध्यप्रदेश, भोपाल की अध्यक्षता में ,जनपद पंचायत बिछिया श्री पार जैन(IAS)सीईओ बिछिया,मवई,घुघरी की संयुक्त बैठक की गई, जिसमें उपस्थि पेसा मोबिलाईज़र,पेसा ब्लॉक समन्वय, ग्राम सभा अध्यक्ष, सचिव व जनपद अध्यक्ष एवं विभागीय अधिकारी,

अनुविभागीय (राजस्व) बिछिया,पुलिस विभाग, वन विभाग, आबकारी विभाग, परियोजना महिला बाल विकास विभाग,उपस्थित रहे, जिसमें पेसा एक्ट के विषय में चर्चा

पारम्परिक नवीन ग्राम सभा का गठन कर अनुविभागीय राजस्व से मान्यता दिलाना,ग्राम सभा अध्यक्ष व शांति विवाद निवारण समिति एवं पुलिस विभाग द्वारा समन्वय स्थापित करना।

जनपद स्तरीय एवं साप्ताहिक बैठक कर पेसा कार्य को जमीन स्तर पर लागू कराना पेसा ग्राम सभा के अधिकारों के बारे में अवगत कराया गया।

पेसा मोबिलाईज़र के क्या कार्यों पर चर्चा किया गया।

एवं एक माह में क्या-क्या काम किया जाना है जिस पर चर्चा किया गया।

No comments:

Post a Comment