मंडला 23 जून 2023
कलेक्टर डॉ. सलोनी सिडाना ने मण्डला विकासखण्ड के अंतर्गत प्राथमिक शाला रसैयादोना, माध्यमिक शाला पटपरा रैयत एवं कन्या माध्यमिक शाला पौण्डीलिंगा के मतदान केन्द्र भवनों का निरीक्षण किया। उन्होंने भवनों में आवश्यक मरम्मत तथा रंगाई-पुताई कराने के निर्देश दिये। कलेक्टर ने कहा कि शौचालयों की साफ-सफाई कराते हुये उन्हें क्रियाशील रखें। ड्रिंकिंग वाटर यूनिट को क्रियाशील रखें। बिजली की व्यवस्था बेहतर रखें। प्राथमिक शाला रसैयादोना में बिजली कनेक्शन तत्काल चालू करायें। उन्होंने कन्या माध्यमिक शाला पौण्डीलिंगा पर पुस्तकें अव्यवस्थित पाये जाने संबंधितों के विरूद्ध कार्यवाही करने के निर्देश दिये।
मरम्मत कार्यों में गुणवत्ता का ध्यान रखें
भ्रमण के दौरान कलेक्टर डॉ. सलोनी सिडाना ने उच्चतर माध्यमिक विद्यालय एवं कन्या माध्यमिक शाला पौण्डीलिंगा में किये जा रहे मरम्मत कार्यों का निरीक्षण करते हुये कार्य को बेहतर गुणवत्ता के साथ जल्द पूर्ण करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि संबंधित शाला के शिक्षक भी मरम्मत कार्यों में सहयोग करें। विद्यालय भवन को अकादमिक रूप से बेहतर बनायें।
No comments:
Post a Comment