शासकीय आईटीआई मंडला में प्रवेश 25 तक - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

Friday, June 23, 2023

शासकीय आईटीआई मंडला में प्रवेश 25 तक


 

मण्डला 23 जून 2023

                25 जून 2023 तक शासकीय आईटीआई जिला मंडला में विभिन्न व्यवसायों के एक वर्षीय एवं द्विवर्षीय पाठ्यक्रमों में प्रवेश हेतु ऑनलाईन रजिस्ट्रेशन www.dsd.gov.in पर किया जा सकता है। च्वाईश फिलिंग 12 जून से प्रारंभ हो गई है जिसमें प्रशिक्षणार्थी अपनी पंसद के अनुसार व्यवसाय का चयन कर सकते हैं।

No comments:

Post a Comment