दैनिक रेवांचल टाइम्स - मवई मंडला पानी तो दूर की बात पीने के पानी की बहुत बड़ी किल्लत लंबे समय से चली आ रही है।वैसे तो लगभग 1200 की आबादी वाले इस गांव भर में पानी की समस्या है।अन्य मोहल्ले वाले भी लगभग एक किलोमीटर दूर पटेल टोला के एकमात्र कुएं से पानी लेते हैं। जहां पर भी पानी कम रहता है।बूंद बूंद रिसाव से इकट्ठा हुए पानी को बारी बारी से बर्तनों में भरकर लाते हैं। वार्ड नंबर 4 स्कूल टोला और मढ़वा टोला में लगभग सौ आदिवासी परिवार निवास करते हैं।इनके लिए पानी का एकमात्र सहारा हाईस्कूल स्कूल के पीछे रामसिंह मरावी के खेत में कुंआ 2006 में कपिलधारा योजना के अंतर्गत बनाया गया था।जो पांच साल पहले आसपास की मिट्टी धसक जाने के कारण कुंआ ढक गया और पानी मिलना बंद हो गया।गांव वालों ने चंदा एकत्र कर जेसीबी मशीन से इसी स्थान पर धसके हुए कुंए की मिट्टी को बाहर निकलवाकर कुछ समय तक पानी जैसे तैसे मिलता रहा।पिछले बरसात में जुड़ाई नहीं करा पाने के कारण फिर से मिट्टी भर गई और इस समय पानी मिलना पूरी तरह बंद हो गया।इस कुंए को पक्का बनवाने के लिए। ग्रामीणों के द्वारा ग्राम पंचायत सरपंच सचिव से कहे जाने पर मरम्मत कराने मना किया जा रहा है।इस काम के लिए कोई और योजना में राशी नहीं होना कहकर पल्ला झाड़ ते आ रहे हैं।आस्वासन दिया जा रहा है,कि जब भी ग्राम सभा होगी, उसमें प्रस्ताव पास कराके ही मरम्मत कार्य कराया जा सकता है।पानी के इस साधन के अलावा अन्य कोई साधन नहीं होने के कारण ग्रामीणों को बहुत ज्यादा परेशान होना पड़ रहा है।अभी दूर दूर तक जाकर बड़ी मशक्कत के साथ पीने के लिए पानी लेकर आने मजबूर होना पड़ रहा है।गांव में हेंडपंप होने के बाद भी सभी सूखे पड़े हैं।गांव वालों का कहना है,कि हाई स्कूल मैदान पीपल के पास एक हेंडपंप खुदा हुआ था। जिसमें पानी पर्याप्त मिलता भी था।लगभग बीस साल पहले सुधार कार्य के दौरान कोई टूल्स अंदर चले जाने की वजह से पानी आना बंद हो गया।जिससे मुश्किल और भी बढ़ गई है।जबकि इसी जगह पर आंगनबाड़ी, प्राथमिक, माध्यमिक और हाई स्कूल जैसी शैक्षणिक संस्थानों में लगभग 300 बच्चे पढ़ाई करते हैं।सभी अपने साथ पानी का बाटल लेकर आने विवश होना पड़ता है। यहीं पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र,आरोग्य केंद्र भी हैं।ये सभी पानी पानी के लिए तरसते हैं।
यह साक्षात्कार समाजसेवी सहजान परस्ते और पी.डी.खैरवार ने गांव तक पहुंचकर ग्रामीणों और सरपंच से भेंटकर हाल चाल जानकर इस समस्या के स्थाई समाधान में यथाउचित सहयोग करने आस्वस्त किया है।
समाचार और आवेदन के माध्यम से ग्राम पंचायत सरपंच श्याम लाल मरावी, आनंद धुर्वे, धर्मसिंह मरावी, राकेश मरावी,रामसिंह मरावी, परशुराम करचाम,शिव कुमार मरावी,चरण सिंह मरावी और गांव वालों सहित जिला कलेक्टर से मांग करते हैं,कि वर्तमान में पानी टैंकर भेजकर पानी पर्याप्त दिया जाए।साथ ही बीस वर्ष पहले बंद हुए हेंडपंप को सुधारकर साथ ही धसके हुए कुंए को फिर से खोलकर कांक्रीट रिंग से जुड़ाई करके पक्का बनवाया जाए।जिससे ग्राम सहित सरकारी संस्थाओं को पर्याप्त पानी मिल सके
No comments:
Post a Comment