रेवांचल टाईम्स - मंडला महीनों से कच्छप गति से चल रहे और ठेकेदार की मनमानी लापरवाही से चल रहे सीवरेज कार्य परियोजना में लापरवाही और गुणवत्ताहीन कार्य के लिए कलेक्टर डॉ. सलोनी सिडाना ने कार्य एजेंसी को नोटिस जारी किया निरीक्षण के दौरान कार्य में प्रगति न पाए जाने पर कलेक्टर मंडला डॉ. सलोनी सिडाना ने सिवरेज प्रोजेक्ट की कार्य एजेंसी मेसर्स जय जयवरूड़ी इन्फ्राकॉन प्राइवेट लिमिटेड को नोटिस जारी किया है। जैसे ही कलेक्टर को सिवरेज पाइप लाइन की ख़बर की जानकारी सोशल मीडिया और निजी तौर पर कुछ सामाजिक संगठनों के माध्यम से लगी कलेक्टर सिडाना ने तुरंत ही औचक निरीक्षण कर कार्य का जायजा लेने मौके पर ही पहुंच गई जहां पर उन्होंने देखा कि कार्य की प्रगति बहुत ही धीमी गति से चल रहा है, साथ ही पाया की सड़क बहाली कार्य को लेकर लापरवाही पूर्वक कार्य किया जा रहा हे और पर्याप्त मात्रा में कच्ची सामग्री उपलब्ध नहीं थी।
वही जानकारीनुसार डॉ. अम्बेडकर चौक, बड़ चौराहा से बैगा-बैगी चौक, नेहरू स्मारक से सहस्त्रधारा रोड, राजीव कॉलोनी रोड, राजीव कॉलोनी रोड, जिला चिकित्सालय से कचहरी मोहल्ला रोड और बिंझिया तिराहा से दिखाते हुए स्मारक पर सीवरेज पाईपलाइन का कार्य पूर्ण पाया गया परंतु सड़क के जीर्णोद्धार का कार्य पूरा नहीं किया गया। जिससे आये दिन घटना दुघर्टना हो रही आधी अधूरी सड़को में सी सी करकर छोड़ देना और अनुबंध के अनुसार अभी तक सारे कार्य पूर्ण हो जाना रहा परंतु कुछ काम अभी भी अपूर्ण और लंबित है तथा सड़क की मरम्मत का शेष कार्य अभी भी पूर्ण नहीं हुआ है। इसी तरह पंपिंग स्टेशन और चेंबर का काम भी बाकी है। कार्य की धीमी गति होने से आम लोगों को सड़कों पर उड़ने वाली धूल और सड़कों पर बड़े बड़े गड्ढों की वजह से आवागमन में विशेष परेशानी हो रही है। एक स्थान पर 15-15 दिन मटेरियल डम्प कर कार्य किया जाता है। निरीक्षण के दौरान इन्वेंटरी चैक की गई तो वहां पर काम पूरा करने के लिए पर्याप्त मात्रा में रॉ मटेरियल भी नहीं मिला।
अवलोकन दिनांकित पर केवल 78 लेवर उपस्थित थे जबकि कार्य एजेंसी द्वारा प्रतिवेदित 120 थी, कॉन्ट्रैक्ट के हिसाब से 250 होने वाला था। कलेक्टर ने कार्य एजेंसी के मेसर्स जयवरूड़ी इन्फ्राकॉन प्राइवेट लिमिटेड के प्रोजेक्ट मैनेजर को 7 दिन में पॉइंटवार उत्तर प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं।
No comments:
Post a Comment