शनिवार का दिन भगवान शनिदेव को समर्पित है और इस दिन विधि-विधान के साथ उनका पूजन किया जाता है. शनिदेव को न्याय का देवता कहा जाता है. क्योंकि वह लोगों को उनके कर्मों के अनुसार फल देते हैं. यदि किसी व्यक्ति पर शनिदेव की कुदृष्टि पड़ जाए तो उसे जीवन में शारीरिक और मानसिक समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है. (Shaniwar Ke Totke) ऐसे में शनिदेव को प्रसन्न करना बेहद जरूरी है और इसके लिए शनिवार के दिन उनका पूरे विधान के साथ पूजन करना चाहिए. इसके अलावा ज्योतिष शास्त्र में शनिवार के कुछ उपाय बताए गए हैं जिन्हें अपनाने से मनुष्य के सभी दुख दूर होंगे.
शनिवार के उपाय
- यदि किसी व्यक्ति की कुंडली में शनिदोष है तो उसे शनिवार के दिन भगवान शनिदेव का पूजन करना चाहिए. इसके साथ ही शनि चालीसा का भी पाठ करना चाहिए. ऐसा करने से शनिदोष का प्रभाव कम होता है.
- शनि के प्रकोप से बचने के लिए शनिवार के दिन छाया दान करें. इसके लिए एक कटोरी सरसों का तेल लें और उसमें अपना चेहरा तेल में देखें और तेल दान कर दें. यह उपाय शनि के प्रकोप से बचाने में लाभदायक होता है.
- शनिवार के दिन काले रंग के कुत्ते को रोटी खिलाना भी शुभ होता है लेकिन रोटी पर सरसों को तेल जरूर लगाएं. इससे शनिदेव प्रसन्न होते हैं और अपने भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूरी होती है.
- शनिवार के दिन भगवान शनिदेव के मंदिर जाएं और शनिदेव के समक्ष तेल का दीपक जलाएं और उसमें काले तिल के कुछ दाने मिलाए. इसके बाद पीपल के पेड़ में जल अर्पित करें और कम से कम पीपल की 7 परिक्रमा लगाएं.
- शनिवार के दिन हनुमान जी का भी पूजन किया जाता है क्योंकि यह दिन हनुमान जी को भी समर्पित है. यदि किसी व्यक्ति की कुंडली में शनिदोष है तो उससे छुटकारा पाने के लिए शनिवार के दिन हनुमान जी का पूजन करने से शनिदोष का प्रभाव कम होता है.
डिस्क्लेमर: यहां दी गई सभी जानकारियां सामाजिक और धार्मिक आस्थाओं पर आधारित हैं.
रेवांचल टाइम्स इसकी पुष्टि नहीं करता. इसके लिए किसी एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें.
No comments:
Post a Comment