सिंगारपुर- देवगाँव मुख्य मार्ग पर बना पुलिया के बाजू में कटाव हो जाने से दुर्घटना को दे रहा आमंत्रण... - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

🙏जय माता दी🙏 शुभारंभ शुभारंभ माँ नर्मदा की कृपा और बुजुर्गों के आशीर्वाद से माँ रेवा पब्लिकेशन एन्ड प्रिंटर्स का हुआ शुभारंभ समाचार पत्रों की प्रिंटिग हेतु संपर्क करें मोबाईल न- 0761- 4112552/07415685293, 09340553112,/ 9425852299/08770497044 पता:- 68/1 लक्ष्मीपुर विवेकानंद वार्ड मुस्कान प्लाजा के पीछे एम आर 4 रोड़ उखरी जबलपुर (म.प्र.)

Thursday, May 11, 2023

सिंगारपुर- देवगाँव मुख्य मार्ग पर बना पुलिया के बाजू में कटाव हो जाने से दुर्घटना को दे रहा आमंत्रण...



रेवांचल टाईम्स - मंडला जिले के जनपद पंचायत मोहगाँव अंतर्गत ग्राम पंचायत सिंगारपुर के स्कूल से लगा सिंगारपुर- देवगाँव मुख्य सड़क पर करौंदा नाला में बना पुलिया सह स्टाप डेम बना हुआ है जो कि यह सड़क प्रधान मंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत बनाया गया है इस सड़क में कई पुलिया एवं पुलिया सह स्टाप डेम का निर्माण कार्य कराया गया है। बारिश से इस सड़क पर निर्माण हुए कई पुलिया छति ग्रस्त हो चुके हैं यदि देखा जाये तो ग्राम सिंगारपुर के स्कूल के पास निर्माण हुआ पुलिया सह स्टाप डेम बारिश के समय अधिक बारिश से पुलिया में कटाव हो गया है जो दुर्घटना को आमंत्रण दे रहा है।


वाहनों को क्रॉसिंग होने पर हो रही परेशानी

 

बता दें कि इस मार्ग पर बना पुलिया से जब वाहन गुजरते समय भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है क्योंकि बारिश के कारण पुलिया में  कटाव हो जाने से दुर्घटना होने की खतरा बना रहता है। संबंधित विभाग को चाहिए कि इस पुलिया में कटाव को शीघ्र कार्य कराया जावे ताकि वाहनों सहित आम जनता को आवागमन में हो रही परेशानी से निजात मिल सके।

No comments:

Post a Comment