आज यानि 30 मई को गंगा दशहरा का पर्व मनाया जा रहा है और इस पर्व का हिंदू धर्म में विशेष महत्व है. यह पर्व हर साल ज्येष्ठ माह के शुक्ल पक्ष की दसवीं तिथि के दिन आता है और इस दिन पूरे विधि-विधान के साथ मां गंगा का पूजन किया जाता है. पौराणिक कथाओं के अनुसार ज्येष्ठ माह की दसवीं तिथि के दिन मां गंगा धरती पर अवतरित हुई थीं. इसलिए इस दिन खास महत्व है और कहते हैं कि गंगा दशहरा के दिन गंगा स्नान करने से लोगों के सभी पाप धुल जाते हैं. इस दिन यदि कुछ उपाय अपनाए जाएं तो धन प्राप्ति से जुड़े नए रास्ते खुलते हैं और कर्ज से मुक्ति भी मिलती है.
गंगा दशहरा के दिन अपनाएं ये उपायधार्मिक मान्यताओं के अनुसार गंगा दशहरा के दिन गंगा में स्नान करने से व्यक्ति को 10 प्रकार के पापों से मुक्ति मिलती है. अगर आपको नौकरी के क्षेत्र में बाधाएं आ रही हैं तो गंगा दशहरा के दिन एक मिट्टी का घड़ा लेकर आएं और उसमें कुछ बूंदे गंगाजल की डालें. इसके साथ ही थोड़ी सी शक्कर मिलाएं. फिर इस घड़े में पानी भरकर किसी जरूरतमंदर को दान करें. इससे नौकरी व व्यापार के क्षेत्र में आ रही सभी बाधाएं दूर हो जाएंगी.
अगर आप कर्ज में डूबे हुए हैं और लाख कोशिशों के बाद भी कर्ज से मुक्ति नहीं पा रहे तो गंगा दशहरा का दिन बहुत महत्वपूर्ण है. इस दिन अपनी लंबाई के बराबर का एक काले रंग का धागा लें और फिर उसे नारियल पर लपेट कर शिवलिंग के सामने रख दें. फिर भगवान शिव से प्रार्थना करें और शाम के समय उस नारियल को बहते हुए जल में प्रवाहित कर दें.
धन से जुड़ी समस्याओं से छुटकारा पाना चाहते हैं तो गंगा दशहरा के दिन सुबह स्नान आदि करने के बाद भगवान शिव के मंदिर में जाएं. वहां जाकर शिवलिंग का गंगाजल से अभिषेक करें. ध्यान रखें कि जल के लोटे में थोड़ा सा गंगाजल बचाकर घर लेकर आएं और फिर उस जल का पूरे घर में छिड़काव करें. इस उपाय को करने से निगेटिविटी दूर होती है और धन की समस्या से छुटाकरा मिलता है.
डिस्क्लेमर: यहां दी गई सभी जानकारियां सामाजिक और धार्मिक आस्थाओं पर आधारित हैं. रेवांचल टाईम्स इसकी पुष्टि नहीं करता. इसके लिए किसी एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें.
No comments:
Post a Comment