मण्डला 10 मई 2023
कलेक्टर डॉ. सलोनी सिडाना ने 27 एवं 28 मई 2023 को प्रस्तावित आदि उत्सव के कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया। उन्हांेने मुख्य कार्यक्रम स्थल के निरीक्षण के दौरान टेंट व्यवस्था, मंच, विद्युत, आवागमन, पार्किंग आदि व्यवस्थाओं के संबंध में विस्तार से चर्चा करते हुए आवश्यक निर्देश दिए। भ्रमण के दौरान पुलिस अधीक्षक रजत सकलेचा, एसीईओ जिला पंचायत एसएस मरावी, ईईपीआईयू जीपी पटले, एसडीएम बिछिया सर्जना यादव सहित संबंधित उपस्थित रहे।
कलेक्टर ने कहा कि आदि उत्सव के दौरान पड़ने वाली गर्मी को ध्यान में रखते हुए टेंट, बैठक तथा पानी की व्यवस्था पर विशेष ध्यान दें। डॉ. सलोनी सिडाना ने मोतीमहल में आयोजित होने वाली संगोष्ठी के लिए चिन्हित स्थल का अवलोकन करते हुए कहा कि सभी आवश्यक तैयारियां समय पर पूर्ण करें। कलेक्टर ने भ्रमण के दौरान ध्वज स्थल, रायभगत की कोठी, हेलीपेड आदि स्थलों का भी निरीक्षण करते हुए आवश्यक निर्देश दिए। पुलिस अधीक्षक रजत सकलेचा ने सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में जानकारी ली एवं आवश्यक निर्देश दिए।
No comments:
Post a Comment