मोहगांव क्षेत्र का विस्तृत दौरा, जनसेवा शिविरों का जायजा एवं हितलाभ वितरण कलेक्टर ने किया विभिन्न विभागों के कार्यों का निरीक्षण - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

🙏जय माता दी🙏 शुभारंभ शुभारंभ माँ नर्मदा की कृपा और बुजुर्गों के आशीर्वाद से माँ रेवा पब्लिकेशन एन्ड प्रिंटर्स का हुआ शुभारंभ समाचार पत्रों की प्रिंटिग हेतु संपर्क करें मोबाईल न- 0761- 4112552/07415685293, 09340553112,/ 9425852299/08770497044 पता:- 68/1 लक्ष्मीपुर विवेकानंद वार्ड मुस्कान प्लाजा के पीछे एम आर 4 रोड़ उखरी जबलपुर (म.प्र.)

Wednesday, May 10, 2023

मोहगांव क्षेत्र का विस्तृत दौरा, जनसेवा शिविरों का जायजा एवं हितलाभ वितरण कलेक्टर ने किया विभिन्न विभागों के कार्यों का निरीक्षण




 

मण्डला 10 मई 2023

                कलेक्टर डॉ. सलोनी सिडाना ने मोहगांव विकासखंड के चौगान, पलेहरा, बिलगांव तथा मोहगांव आदि ग्रामों का भ्रमण किया। इस दौरान उन्होंने 10 मई से प्रारंभ हुए मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के द्वितीय चरण के तहत आयोजित शिविरों में सहभागिता की तथा शिविरों में पहुंचे ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं। डॉ. सिडाना ने शिविर में उपस्थित संबंधित अधिकारियों को जनता की समस्या के निराकरण के आवश्यक निर्देश दिए। भ्रमण के दौरान एसीईओ एसएस मरावी, एसडीएम घुघरी सोनल सिडाम एवं संबंधित उपस्थित थे। मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के तहत चौगान, पलेहरा तथा बिलगांव में आयोजित शिविरों के निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने आवेदन पत्रों की पंजीयन प्रक्रिया के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने कहा कि आवेदकों को वांछित सेवाओं के लिए जरूरी प्रक्रिया की जानकारी दें। इसी प्रकार अभियान के दौरान चिन्हित 67 सेवाओं के अतिरिक्त भी जो अन्य आवेदन प्राप्त होते हैं उनका भी पूरी गंभीरता के साथ समय-सीमा में निराकरण करें।



 

जनसेवा शिविर में हितलाभ वितरण

 

                डॉ. सिडाना ने प्रत्येक आवेदन का गंभीरतापूर्वक अध्ययन करते हुए सकारात्मक रूप से उसका निराकरण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास के संबंध में बैगा परिवारों की पात्रता का परीक्षण कर सूची भेजें। इसी प्रकार जन्म-मृत्यु प्रमाण-पत्र, जाति प्रमाण-पत्र, विवाह पंजीयन, अविवादित नामांतरण एवं बंटवारा, किसान क्रेडिट कार्ड आदि से संबंधित आवेदनों के संबंध में जानकारी लेते हुए आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जनसेवा शिविर स्थलों पर आवेदकों के लिए छाया, बैठने तथा पेयजल आदि की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करें। इस दौरान आयोजित शिविरों में विभिन्न योजनाओं के पात्र हितग्राहियों को हितलाभ वितरण भी किया गया। हितलाभ वितरण के दौरान जिला पंचायत सदस्य शिव पूषाम एवं स्थानीय जनपद सदस्य उपस्थित थे।

 

बताएं कहां सुधर रही है पाईपलाईन ?

 

                ग्राम चौगान में ग्रामीणों ने कलेक्टर डॉ. सलोनी सिडाना को पेयजल की समस्या से अवगत कराया। समस्या के बारे में पीएचई के अधिकारियों ने बताया कि पाईपलाईन ब्लॉक हो गई है जिसका सुधार कार्य जारी है। कलेक्टर ने तुरंत मौके पर जाकर सुधार कार्य का जायजा लिया तथा कार्य को सोमवार तक पूर्ण करने के सख्त निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सुधार कार्य के दौरान सड़क में किए गए गडढे की समुचित मरम्मत सुनिश्चित करें। डॉ. सिडाना ने ग्राम के हेंडपंपों में भी आवश्यक सुधार के निर्देश दिए।

 

पात्रता परीक्षण में लापरवाही बर्दाश्त नहीं

 

                मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के तहत ग्राम पलेहरा में आयोजित शिविर में दमोती बाई ने बताया कि वह लाड़ली बहना योजना के तहत पात्रता की शर्तें पूरी करती है फिर भी वह अब तक वांछित प्रक्रिया पूर्ण नहीं कर पाई। कलेक्टर डॉ. सलोनी सिडाना ने नाराजगी व्यक्त करते हुए संबंधित परीक्षणकर्ता को कारण बताओ नोटिस जारी करने तथा संबंधित को पात्रतानुसार लाभ दिलाने हेतु आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पात्रता का परीक्षण पूरी सावधानी से करें, प्रत्येक पात्र को लाभ दें। योजना के क्रियान्वयन में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। कलेक्टर ने शिविरों में लाड़ली बहना योजना के तहत आवेदकों के आधार तथा डीबीटी लिंकेज के संबंध में भी जानकारी ली।

 

सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण

 

                भ्रमण के दौरान कलेक्टर डॉ. सलोनी सिडाना ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मोहगांव का निरीक्षण किया। उन्होंने स्टॉफ की स्थिति, ओपीडी, प्रसूति सहायता, कायाकल्प अभियान, दवाईयों की उपलब्धता एवं वितरण तथा ऑक्सीजन की उपलब्धता आदि के संबंध में जानकारी ली। कलेक्टर ने कहा कि अस्पताल परिसर की स्वच्छता पर विशेष ध्यान दें। अनुपयोगी सामग्री राईटऑफ करें। उन्होंने सीएम हेल्पलाईन, दिव्यांगों को प्रमाण-पत्र तथा जनसेवा अभियान के द्वितीय चरण के तहत प्रदाय की जाने वाली सेवाओं के संबंध में जानकारी लेते हुए आवश्यक निर्देश दिए।

 

आवास आवंटन में लेट-लतीफी पर सीएमएचओ को नोटिस

 

                सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मोहगांव के निरीक्षण के दौरान उपस्थित अमले ने बताया कि आवास पूर्ण हुए काफी दिन हो चुके हैं किंतु आज दिनांक तक आवंटित नहीं किए गए हैं। बताया गया कि आवास आवंटन की कार्यवाही मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय पर लंबित है जिस पर कलेक्टर ने नाराजगी व्यक्त करते हुए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि 2 दिवस में आवास आवंटन की कार्यवाही पूर्ण करें।

 

तहसील एवं जनपद कार्यालय का निरीक्षण

 

                कलेक्टर डॉ. सलोनी सिडाना ने मोहगांव में जनपद पंचायत तथा तहसील कार्यालय का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि भवनों के रख-रखाव पर विशेष ध्यान दें। कार्यालयों में आने वाले लोगों के लिए बैठने तथा पीने के पानी की व्यवस्था रखें। कलेक्टर ने निरीक्षण के दौरान सीएम हेल्पलाईन एवं मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के द्वितीय चरण के तहत दी जाने वाली सेवाओं की जानकारी ली। उन्होंने बैगा आहार अनुदान, आरसीएमएस पोर्टल, खसरा-खतौनी-बंटवारा आदि सेवाओं के संबंध में चर्चा करते हुए जरूरी निर्देश दिए।

No comments:

Post a Comment