रात में सोने से पहले एक बार जरूर धुलें शरीर का ये अंग, फिर देखें फायदे ही फायदे - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

🙏जय माता दी🙏 शुभारंभ शुभारंभ माँ नर्मदा की कृपा और बुजुर्गों के आशीर्वाद से माँ रेवा पब्लिकेशन एन्ड प्रिंटर्स का हुआ शुभारंभ समाचार पत्रों की प्रिंटिग हेतु संपर्क करें मोबाईल न- 0761- 4112552/07415685293, 09340553112,/ 9425852299/08770497044 पता:- 68/1 लक्ष्मीपुर विवेकानंद वार्ड मुस्कान प्लाजा के पीछे एम आर 4 रोड़ उखरी जबलपुर (म.प्र.)

Friday, May 26, 2023

रात में सोने से पहले एक बार जरूर धुलें शरीर का ये अंग, फिर देखें फायदे ही फायदे



आज हम आपको हेल्थ टिप्स में पैर धुलने के फायदे बताएंगे. जी हां, डेली लाइफ में अगर आप रात में सोने से पहले अपने पैरों को अच्छी तरह से धुलकर सोते हैं, तो इसके कई फायदे हो सकते हैं. इससे दिनभर की थकान मिट जाती है. साथ ही पैर धोकर बिस्तर पर जाने से आपको बहुत ही फ्रेश फील होता है. बिना पैर धोए सोने से बचैनी बनी रहती है और नींद भी ठीक से नहीं आती है. इसलिए एक्सपर्ट्स भी इस बात की सलाह देते हैं. अगर आप पैरों को धुलकर नहीं सोते हैं, तो इससे कई तरह की बीमारियां और इंफेक्शन हो सकते हैं. आइये जानें कैसे...


रास में सोने से पहले पैर धुलने के फायदे-

1. स्किन रहती है मुलायम
अधिकतर लोगों के पैरों की स्किन सूखी और फटी हुई होती है. दरअसल, बाहर रहते हुए ऑफिस या अन्य किसी जगह काम करते समय पसीना होता है, जिसकी वजह से पैरों में बैक्टीरिया होने लगती है हो जाता है. जिसकी वजह से पैरों में बदबू और इंफेक्शन होने लगता है. इसके लिए आप पैरों को साबुन से अच्छी तरह धोकर ही सोएं. इस तरीके से पैरों से डेड स्किन सेल्स हट जाएंगी.

2. बॉडी टेम्परेचर मेंटेन होता है
अगर आप बाहर से आते हैं, तो उसके बाद पैरों को धोकर ही सोएं. इससे बॉडी का टेंपरेचर मेंटेन रहता है. इससे आपको सुकून की नींद आती है. पैरों को धुलकर सोने से मूड भी बेहतर होता है.



3. दर्द से राहत
जब आप पूरे दिन काम करने के बाद थक जाते हैं, तो सबसे ज्यादा थकान पैरों से ही महसूस होती है. ऐसे में पैरों के तेज दर्द से राहत पाने के लिए आप अच्छी तरह से धुलें. आप चाहें तो पानी में नमक मिलाकर भी पैरों को धुल सकते हैं.

4. पैरों की सभी दिक्कतें दूर
पैरों को धलकर सोने से आपके पैरों का दर्द और अकड़न खत्म हो जाती है. इसके लिए आप आधी बाल्टी गुनगुने पानी में नमक डालकर पैरों को डुबोकर बैठे रहें. इससे पैरों की मांसपेशियों को राहत मिलती है.

No comments:

Post a Comment