मंडला पुलिस ने अबैध गांजा तस्करी करते एक को पकड़ा.. - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

🙏जय माता दी🙏 शुभारंभ शुभारंभ माँ नर्मदा की कृपा और बुजुर्गों के आशीर्वाद से माँ रेवा पब्लिकेशन एन्ड प्रिंटर्स का हुआ शुभारंभ समाचार पत्रों की प्रिंटिग हेतु संपर्क करें मोबाईल न- 0761- 4112552/07415685293, 09340553112,/ 9425852299/08770497044 पता:- 68/1 लक्ष्मीपुर विवेकानंद वार्ड मुस्कान प्लाजा के पीछे एम आर 4 रोड़ उखरी जबलपुर (म.प्र.)

Sunday, May 14, 2023

मंडला पुलिस ने अबैध गांजा तस्करी करते एक को पकड़ा..



रेवांचल टाईम्स - मंडला पुलिस द्वारा जिले में अवैध संगठनो के खिलाफ लगातार अभियान चलाकर कार्रवाई की जा रही है। जिलें के पुलिस अधीक्षक मंडला के द्वारा जिले के सभी अनुविभागीय अधिकारी व थाना, चौकी आरोपियों को अवैध शराब, जुआ, सट्टा, सड़क परिवहन एवं विस्थ पदार्थों की अवैध गतिविधियों में गिरोह बदमाशों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं। वही पुलिस अधीक्षक मंडला, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मंडला एवं मानको (पी) मंडला के कुशल मार्गदर्शन में थाना प्रभार मंडला के नेतृत्व में थाना मंडला पुलिस टीम द्वारा राजेन्द्र यादव पिता व्यवसायी यादव 48 साल निवासी निरतगढ़ से अवैध पदार्थ लदान किलो गांजा जप्त करने में सफलता प्राप्त की की गई है।


प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार को थाना कोतवाली मंडला पुलिस को मुखबिर से गांजा तस्करों की सूचना मिली। मुखबिर के बताए स्थान ग्राम निरतगढ़ निवासी राजेन्द्र यादव के घर के पीछे आने पर एक व्यक्ति के पिछले छप्पर में एक प्लास्टिक की बोरी छिपी दिखाई देने लगती है। जिसे योजना बनाकर पकड़ा गया। उक्त व्यक्ति को पकड़कर पूछताछ की गई, जिसमें उसने अपना नाम राजेन्द्र यादव पिता व्यवसायी यादव 48 साल निवासी निरतगढ़ बताया।

वही कोतवाली पुलिस की टीम ने योजना बनाकर घेराबंदी कर पकड़ा गांजा तस्कर को पकड़ कर एनडीपीएस अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई।

      वही दसवीं पर एनडीपीएस अधिनियम के तहत विधिवत् कार्रवाई करते हुए राजेन्द्र यादव के व्यवसाय में एक सफेद रंग के प्लास्टिक के बोरी के अंदर ग्रे रंग की छिपी लीले के रूप में विकट पदार्थ गांजा जिसका वजन 01 किलो 550 ग्राम जप्त हो गया। नशीला जहरीला पदार्थ ज़ब्त कर गिरफ्तार किया गया अवैध विषैले पदार्थ गांजा की कार्रवाई में थाना प्रभारी जनक सिंह रावत एवं विशेष मंडला पुलिस टीम उपनिरीक्षक कामेश धूमकेती, सुनि अशोक राणा, सुनि भुमेश्वर वामनकर, संरक्षक सुंदर अच्छावी, संरक्षक अमित गरयार का योगदान रहा है।

No comments:

Post a Comment