रेवांचल टाईम्स - मंडला, लेप्रा सोसाइटी मंडला द्वारा बजाज आलियांज के सहयोग से मंडला जिले की अल्प व पूर्ण दृष्टि बाधित बालिकाओं के लिए होटल किंगफिशर में आयोजित 6 दिवसीय सेल्फ डिफेंस कार्यशाला के चौथे दिन आज मंडला पुलिस के एसडीओपी अश्विनी कुमार, डीएसपी राहुल कटरे व साइबर सेल से सुरेश भटेरे द्वारा कार्यशाला में उपस्थित बच्चों एवं अभिवावकों को साइबर क्राइम, पोक्सो एक्ट चाईल्ड हेल्पलाइन 1098, डायल 100 जैसे अन्य उपयोगी विषयों पर विस्तृत जानकारियां दी । लेप्रा सोसाइटी के सामाजिक समावेशन व समावेशी शिक्षा परियोजना के जिला परियोजना अधिकारी रवि शरण गौतम द्वारा बताया गया की इस इस कार्यशाला का आयोजन 11 से 16 मई तक किया गया है जिसमे प्रतिदिन अल्प व पूर्ण दृष्टि बाधित बच्चों को आत्मरक्षा के अलावा पार्सलिटी डेवलपमेंट, स्वास्थ्य हाइजीन, संतुलित आहार, योगा, गुड व बेड टच इत्यादि जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर जानकारियां उपलब्ध कराई जा रही है जो की बच्चो के लिए बहुत उपयोगी सिद्ध होगी । इस कार्यक्रम के आयोजन में लेप्रा सोसाइटी सामाजिक समावेशन परियोजना मंडला व समावेशी शिक्षा परियोजना से का पूर्ण सहयोग रहा ।
No comments:
Post a Comment