तरबूज एक रसीला फल हो जोकि गर्मियों में पाया जाता है. इसमें पानी की अधिकता मौजूद होती है इसलिए गर्मियों में इसके सेवन से आपका शरीर डिहाइड्रेशन से बचा रहता है. इसलिए तरबूज तो आपने आज तक खूब खाया होगा. लेकिन क्या कभी आपने वॉटरमेलन लेमोनेड ड्राई किया है? अगर नहीं तो आज हम आपके लिए वॉटरमेलन लेमोनेड बनाने की रेसिपी लेकर आए हैं. इसके सेवन से आपका पेट को ठंडक प्रदान होती है जिससे आप गर्मियों में लू लगने से बचे रहते हैं, तो चलिए जानते हैं (How To Make Watermelon Lemonade) वॉटरमेलन लेमोनेड कैसे बनाएं......
वॉटरमेलन लेमोनेड बनाने की आवश्यक सामग्री-
सब्जा के बीज 2 छोटे चम्मच
तरबूज के टुकड़े 4 कप
शुगर सिरप 1/2 कप
नींबू का रस 1/4 कप
काला नमक 1/2 छोटा चम्मच
No comments:
Post a Comment