बुद्ध पूर्णिमा के दिन अपनाएं ये उपाय, मां लक्ष्मी बरसाएंगी कृपा - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

🙏जय माता दी🙏 शुभारंभ शुभारंभ माँ नर्मदा की कृपा और बुजुर्गों के आशीर्वाद से माँ रेवा पब्लिकेशन एन्ड प्रिंटर्स का हुआ शुभारंभ समाचार पत्रों की प्रिंटिग हेतु संपर्क करें मोबाईल न- 0761- 4112552/07415685293, 09340553112,/ 9425852299/08770497044 पता:- 68/1 लक्ष्मीपुर विवेकानंद वार्ड मुस्कान प्लाजा के पीछे एम आर 4 रोड़ उखरी जबलपुर (म.प्र.)

Wednesday, May 3, 2023

बुद्ध पूर्णिमा के दिन अपनाएं ये उपाय, मां लक्ष्मी बरसाएंगी कृपा



वैशाख माह की पूर्णिमा को बुद्ध पूर्णिमा कहते हैं और हिंदू धर्म में इसका विशेष महत्व है. पूर्णिमा के दिन लोग पवित्र नदी में स्नान करते हैं और अपनी सामथ्र्य के अनुसार दान करते हैं. इस साल बुद्ध पूर्णिमा 5 मई 2023, शुक्रवार के दिन पड़ रही है और इसी दिन साल का पहला चंद्र ग्रहण भी लगने जा रहा है. (Buddha Purnima Ke Upay) इसलिए पूजा-पाठ का दृष्टि से यह दिन खास महत्व रखता है. पूर्णिमा के दिन भगवान सत्यनारायण और माता लक्ष्मी का पूजन किया जाता है. अगर आप मां लक्ष्मी की कृपा पाना चाहते हैं तो कुछ विशेष उपाय जरूर अपनाएं. बुद्ध पूर्णिमा के दिन अपनाए गए यह उपाय धन-धान्य और सुख-समृद्धि प्रदान करेंगे.
इस तरह करें माता लक्ष्मी की पूजा

पूर्णिमा के दिन माता लक्ष्मी की मूर्ति पर 11 कौड़ियां चढ़ाकर उन्हें हल्दी से टीका लगाएं. अगले दिन इन कौड़ियों को लाल कपड़े में बांधकर उस जगह पर रख दें जहां आपका पैसा रहता है. इससे घर में कभी भी पैसों की कमी नहीं होगी.
इस मंत्र का करें जाप

पूर्णिमा के दिन चंद्रोदय के समय चन्द्रमा को कच्चे दूध में चीनी और चावल मिलाकर “ॐ स्रां स्रीं स्रौं स: चन्द्रमासे नम:” या ” ॐ ऐं क्लीं सोमाय नम:. ” मंत्र का जप करते हुए अर्ध्य देना चाहिए. इससे घर की आर्थिक समस्याएं दूर हो जाती हैं.
पीपल के पेड़ की करें पूजा

पूर्णिमा के दिन पीपल के पेड़ में मां लक्ष्मी का आगमन होता है. इस दिन सुबह स्नान करने के बाद पीपल के पेड़ पर कुछ मीठा चढ़ाकर जल अर्पित करें.
चंद्र देव को दें अर्घ्य

वैवाहिक जीवन में खुशियां लाने के लिए पूर्णिमा के दिन पति-पत्नी में से किसी को चंद्रमा को अर्घ्य अवश्य देना चाहिए. पति- पत्नी साथ में भी अर्घ्य दे सकते हैं.

डिस्क्लेमर: यहां दी गई सभी जानकारियां सामाजिक और धार्मिक आस्थाओं पर आधारित हैं. दैनिक रेवांचल टाइम्स इसकी पुष्टि नहीं करता. इसके लिए किसी एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें.

No comments:

Post a Comment