संकुल केंद्र से बनेंगे नवनियुक्त शिक्षकों के यूनिक कोड - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

🙏जय माता दी🙏 शुभारंभ शुभारंभ माँ नर्मदा की कृपा और बुजुर्गों के आशीर्वाद से माँ रेवा पब्लिकेशन एन्ड प्रिंटर्स का हुआ शुभारंभ समाचार पत्रों की प्रिंटिग हेतु संपर्क करें मोबाईल न- 0761- 4112552/07415685293, 09340553112,/ 9425852299/08770497044 पता:- 68/1 लक्ष्मीपुर विवेकानंद वार्ड मुस्कान प्लाजा के पीछे एम आर 4 रोड़ उखरी जबलपुर (म.प्र.)

Monday, May 8, 2023

संकुल केंद्र से बनेंगे नवनियुक्त शिक्षकों के यूनिक कोड

 


 

मण्डला 8 मई 2023

                जिला परियोजना समन्वयक जिला शिक्षा केन्द्र से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले में नव नियुक्त शिक्षकों का एजुकेशन पोर्टल में यूनिक कोड बनवाना आवश्यक है, जिस हेतु जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया था कि समस्त नव नियुक्त शिक्षक संबंधित संकुल केन्द्र के माध्यम से अपना यूनिक कोड बनवाएं। सीधे जिला कार्यालय में इस हेतु संपर्क न करें। संकुल प्राचार्य अपने डीडीओ पासवर्ड से सीधे यूनिक कोड का फॉर्म तथा दस्तावेज अपलोड करने के बाद संबंधित शिक्षक के मूल दस्तावेज जिला कार्यालय में जमा करेंगे। जिला कार्यालय द्वारा दस्तावेजों की जांच कर यूनिक आईडी अप्रूव किया जाएगा। वर्तमान में प्रदेश के समस्त ट्रायवल जिले में कुछ समय के लिए यह सुविधा बंद है। पोर्टल अपडेट किया जा रहा है जिससे नव नियुक्त शिक्षक जिला मुख्यालय, विकासखण्ड स्तर से अथवा संकुल केन्द्र में आईडी बनवाने हेतु परेशान हो रहे हैं। समस्त नव नियुक्त शिक्षक संकुल केन्द्र में यूनिक आईडी से संबंधित दस्तावेज जमा कर दें। जब पोर्टल प्रारंभ हो जायेगा तब संकुल के माध्यम से यूनिक कोड जनरेट करने हेतु कार्यवाही की जाएगी।

No comments:

Post a Comment