मण्डला 8 मई 2023
कलेक्टर डॉ. सलोनी सिडाना की अध्यक्षता में जिला टॉस्कफोर्स की बैठक योजना भवन में आयोजित की गई। बैठक में पुलिस अधीक्षक रजत सकलेचा, वरिष्ठ वन अधिकारी, एसडीएम मंडला एवं संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे। बैठक में कलेक्टर ने खनिज विभाग के माध्यम से अवैध खनन पर की जाने वाली कार्यवाही, जब्ती, नीलामी आदि प्रक्रियाओं की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने जिले में संचालित विभिन्न खनिजों की खदानों की टेंडर प्रक्रिया, संचालन आदि के संबंध में भी विस्तार से जानकारी ली एवं जरूरी निर्देश दिए। कलेक्टर ने निर्देशित किया कि अवैध उत्खनन एवं परिवहन को रोकने के लिए स्थापित किए जाने वाले नाकों के लिए परिवहन विभाग से भी समन्वय बनाया जाए। पुलिस अधीक्षक रजत सकलेचा ने पुलिस, राजस्व तथा माईनिंग के माध्यम से की गई संयुक्त कार्यवाहियों पर चर्चा करते हुए जरूरी निर्देश दिए।
No comments:
Post a Comment