दैनिक रेवांचल टाइम्स - मंडला कलेक्टर डॉ. सलोनी सिडाना के निर्देशानुसार 9 मई 2023 को आयोजित जनसुनवाई में प्राप्त शिकायत पर आबकारी टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही की गई जिसके तहत ग्राम हिरदेनगर में अवैध कच्ची शराब विक्रय के अड्डों पर छापामार कार्यवाही की गई। छापामार कार्यवाही के दौरान ग्राम हिरदेनगर क्षेत्र में रहने वाले राहुल कछवाहा पिता भवानी कछवाहा के कब्जे से 06 लीटर, तीजा बाई पति ढ़ोलू नंदा के कब्जे से 7 लीटर एवं कुंवर नंदा के कब्जे से 05 लीटर हाथ से बनी महुआ शराब बरामद की गई। इस अपराध में संलिप्त आरोपियों के विरूद्ध मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34 (1) क के अन्तर्गत न्यायालयीन मामला दर्ज किया गया है। जिला आबकारी अधिकारी ने बताया कि जिले के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में कड़ी नजर रखते हुए अवैध शराब के विनिर्माण, संग्रहण, परिवहन व विक्रय की रोकथाम हेतु निरंतर गस्त एवं प्रतिबंधात्मक कार्यवाही जारी रहेगी।
No comments:
Post a Comment