रेवांचल टाईम्स - मंडला आज सुबह सुबह ग्राम हिरदेनगर से ग्राम टिकरवारा के बीच रपटा घाट बंजर नदी में बने कच्चे पुल के पास एक शव जो नदी में तैरता हुआ लोगों को दिखाई पड़ा लोगो ने देखा कि वर्दी पहने हुए नदी में शव तैर रहा है मौके जाकर देखा गया तो पता चला कि वह शव एक होमगार्ड सैनिक का है
वही ग्रामीणों ने इसकी सूचना तत्काल पुलिस को जानकारी दी जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस व होमगार्ड के आला अधिकारी पहुँचे, वही मृतक का नाम जगदीश तेकाम बताया जा रहा है, जो कि होमगार्ड में सैनिक के पद पर कार्यरत था फ़िलहाल पुलिस मामले की जांच में कर रही और पता कर रही है कि हुई घटना के पीछे रहस्य क्या है। वही जनचर्चा का विषय बना हुआ है कि इन दिनों जिले में शाम होते ही रेत माफिया सक्रिय हो जाते है और आज पास की नदी से जोरो से रेत निकाल का कारोबार जोरो पर रहता है और स्थानीय पुलिस प्रशासन की जिसकी जानकारी होने के बाद भी आज तक इन अबैध खन्नन माफियाऔ पर नकेल कसने में नाकाम हैं।
No comments:
Post a Comment