आज शनिवार का दिन है और यह दिन भगवान शनिदेव को समर्पित है. भगवान शनिदेव को न्याय का देवता कहा जाता है और मान्यता है कि जिस व्यक्ति पर शनिदेव की बुरी दृष्टि होती है उसे आए दिन समस्याओं का सामना करना पड़ता है. वहीं अगर शनिदेव किसी भक्त से प्रसन्न हो जाएं तो उसकी कुंडली में मौजूद शनि दोष का प्रभाव कम होता है. ऐसे में शनिवार के दिन भगवान शनिदेव की पूजा के साथ कुछ विशेष उपाय अपनाना भी लाभकारी हो सकता है.
शनिवार के उपाय
- अगर आपके कामों में रूकावट आ रही है और कम बनते-बनते बिगड़ जाता है तो शनिवार के दिन किसी काले कुत्ते और काली गाय को रोटी खिलाएं. इसके अलावा काली चीड़िया को दाना डालना भी शुभ माना होता है. इससे आपके सभी बिगड़े काम बनने लगेंगे.
- शनिवार के दिन चीटियों को आटा और मछलियों को दाना डालना भी अच्छा माना जाता है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार यदि किसी को नौकरी में तरक्की नहीं मिल रही तो उसे यह उपाय अपनाने से जरूर लाभ मिलेगा.
- शनिवार के दिन पीपल के पेड़ में जल अर्पित करना चाहिए. इसके साथ ही पीपल के पेड़ की 7 परिक्रमा लगाएं और पीपल के पेड़ के नीचे दीपक जलाएं. इस उपाय को अपनाने से कुंडली में मौजूद शनि दोष का प्रभाव कम होता है.
- शनिवार के दिन काले कुत्ते को सरसों के तेल से चुपड़ी हुई रोटी खिलाना शुभ माना गया है. कहते हैं कि जिस व्यक्ति की कुंडली में राहु व केतु से जुड़ा दोष है उसे यह उपाय अवश्य करना चाहिए. इससे इन दोषों का प्रभाव कम होता है.
- अगर आप शनिदेव को प्रसन्न करना चाहते हैं तो शनिवार की रात को घर में लोबान जलाएं. शनिदेव को लोबान अतिप्रिय है और लोबान से निकलने वाली गंध से घर में आ रही नकारात्मकता दूर होती है.
- इसके अलावा शनिवार की रात को शनिदेव के मंदिर में जाएं और वहां सरसों के तेल का दीपक जलाएं. ध्यान रखें दीपक में कुछ दाने काले तिल के अवश्य मिलाने चाहिए.
डिस्क्लेमर: यहां दी गई सभी जानकारियां सामाजिक और धार्मिक आस्थाओं पर आधारित हैं. रेवांचल टाईम्स इसकी पुष्टि नहीं करता. इसके लिए किसी एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें.
No comments:
Post a Comment