जिले की प्रमुख समस्या को लेकर दिया ज्ञापन
दैनिक रेवांचल टाइम्स - मण्डला नर्मदा नगरी मण्डला जिले मे शराब और मादक पदार्थों की कि बिक्री पूरे जिले मे बहुत बड़े रूप मे कि जा रही है! जबकि मण्डला जिले शराब की दुकाने नहीं है लेकिन मण्डला नगर उपनगर एवं पूरे जिले मे सैकड़ों की संख्या की संख्या मे छोटे छोटे काउंटर खुले हुए हैं! एक फोन मे जहां चाहो वहाँ शराब उपलब्ध हो रही है! नर्मदा पवित्र नगरी होने के कारण शराब बंद की गई थी अब उससे ज्यादा खपत की जा रही है! इसके अलावा मादक पदार्थ जिसमें गांजे, समेक अफीम का कारोबारी भी पूरे जिले मे व्यापार कर रहे हैं, जिससे नए उम्र के लड़के उसके गिरफ्त मे आ रहे हैं, नशे की हालत मे लड़ाई झगडे चोरी की घटनाएं बड़ रही है!
इसी विषय को लेकर आज सामाजिक संगठन हम फाउंडेशन भारत मण्डला द्वारा जिला पुलिस अधीक्षक जी को को ज्ञापन सौंपा गया एवं इस विषय पर जल्द से जल्द रोक लगाने का निवेदन किया गया! इसके पहले भी 3-4 बार फाउंडेशन द्वारा रैली निकालकर ज्ञापन सौंपा जा चुका है मगर आज तक कोई प्रतिबंध नहीं लगाया गया है अब तो व्यापार बहुत जोरों से चल रहा है! ईन विषयो को लेकर ज्ञापन दिया गया जिसमें की प्रतिबन्ध जल्द से जल्द लगे आज के ज्ञापन मे प्रांतीय एवं जिले के प्रमुख पदाधिकारी राजेश मिश्रा, अखिलेश सोनी, मुकेश कछवाहा, अशोक नाविक, श्रीकांत कछवाहा, सीताराम यादव, विनोद चौधरी, एवं अन्य सदस्य उपस्थित रहे
No comments:
Post a Comment