ग्रामीणों को सिखाए जा रहे योग और ध्यान---प्रयत्न फाउंडेशन - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

🙏जय माता दी🙏 शुभारंभ शुभारंभ माँ नर्मदा की कृपा और बुजुर्गों के आशीर्वाद से माँ रेवा पब्लिकेशन एन्ड प्रिंटर्स का हुआ शुभारंभ समाचार पत्रों की प्रिंटिग हेतु संपर्क करें मोबाईल न- 0761- 4112552/07415685293, 09340553112,/ 9425852299/08770497044 पता:- 68/1 लक्ष्मीपुर विवेकानंद वार्ड मुस्कान प्लाजा के पीछे एम आर 4 रोड़ उखरी जबलपुर (म.प्र.)

Sunday, May 21, 2023

ग्रामीणों को सिखाए जा रहे योग और ध्यान---प्रयत्न फाउंडेशन


रेवांचल टाईम्स - मप्र जन अभियान परिषद सिवनी हार्टफुलनेस शांति वनम हैदराबाद संस्थान प्रशिक्षकों के द्वारा एकात्म अभियान अंतर्गत सेक्टर2 जाम नवांकुर संस्था प्रयत्न फाउंडेशन संस्था जाम द्वारा जाम, बिरहोली, अंतरा, अगरवाड़ा, इन्दौरी, पाडरवानी, अमूरला मे एकात्म अभियान हार्टफुलनेस कान्हा शांति वनम हैदराबाद से आए हुये प्रशिक्षकों के द्वारा योग एवं ध्यान का प्रशिक्षण दिया गया। जिला समन्वयक सौरभ शुक्ला जी के निर्देशन, ब्लॉक समन्वयक शोभना ठाकरे जी  के मार्गदर्शन में आगामी 21 जून अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस को लेकर तैयारी पूरे बरघाट ब्लॉक में शुरू कर दी गई। प्रशिक्षकों के द्वारा लोगों को योग एवं ध्यान कराया गया। जीवन में योग एवं  ध्यान के क्या फायदे है ।कार्यक्रम प्रभारी हिमांशु चौहान ने बताया मनुष्य को तनाव मुक्त,नशा मुक्ति रखने उपाय निदान की  जानकारी लोगों को दी गई। जिसकी शुरुआत ग्राम पंचायत जाम से की गई जिसमें सभी ग्राम पंचायत सरपंच, सचिव, सभी नवांकुर संस्था, ग्राम विकास प्रस्फुटन समितियां, एवं मेंटर्स तथा ग्रामीण लोगों की उपस्थिति एवं योगदान रहा। इस अवसर पर हैदराबाद से पहुंचे प्रशिक्षकों ने योग्य ध्यान,नशा मुक्त की जीवन में उपयोगिता और महत्ता कैसे करें, तरीके बताए गए।

जिससे लोग तनाव मुक्त हो सके।

No comments:

Post a Comment