अलीज़ा ने उत्कृष्ट विद्यालय मोहगांव में किया टॉप.. - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

🙏जय माता दी🙏 शुभारंभ शुभारंभ माँ नर्मदा की कृपा और बुजुर्गों के आशीर्वाद से माँ रेवा पब्लिकेशन एन्ड प्रिंटर्स का हुआ शुभारंभ समाचार पत्रों की प्रिंटिग हेतु संपर्क करें मोबाईल न- 0761- 4112552/07415685293, 09340553112,/ 9425852299/08770497044 पता:- 68/1 लक्ष्मीपुर विवेकानंद वार्ड मुस्कान प्लाजा के पीछे एम आर 4 रोड़ उखरी जबलपुर (म.प्र.)

Friday, May 26, 2023

अलीज़ा ने उत्कृष्ट विद्यालय मोहगांव में किया टॉप..


रेवांचल टाईम्स - मंडला शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मोहगांव की छात्रा अलीज़ा मालिक ने 10वीं बोर्ड परीक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त किया। अलीज़ा ने 10वीं बोर्ड परीक्षा में गणित में 100 में 100 और विज्ञानं में 94 अंक हासिल करने साथ ही 500 में से 460 अंक हासिल किए है। अलीज़ा ने 92 प्रतिशत अंक हासिल कर विद्यालय में प्रथम स्थान हासिल किया है। अलीज़ा ने इसका श्रेय अपने स्कूल टीचर्स और अभिभावकों को दिया है। अलीज़ा की इस उपलब्धि पर उसके पिता लियाक़त मालिक  माँ तरन्नुम बेगम और विद्यालय परिवार ने ख़ुशी जाहिर की है। अलीज़ा अब गणित विज्ञान विषय लेकर आगे की पढाई करना चाहती है। आगे चलकर वो सिविल सर्विसेज में जाना चाहती है।


No comments:

Post a Comment