म.प्र. राज्य सेवा एवं राज्य वनसेवा प्रारंभिक परीक्षा के जरूरी निर्देश - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

🙏जय माता दी🙏 शुभारंभ शुभारंभ माँ नर्मदा की कृपा और बुजुर्गों के आशीर्वाद से माँ रेवा पब्लिकेशन एन्ड प्रिंटर्स का हुआ शुभारंभ समाचार पत्रों की प्रिंटिग हेतु संपर्क करें मोबाईल न- 0761- 4112552/07415685293, 09340553112,/ 9425852299/08770497044 पता:- 68/1 लक्ष्मीपुर विवेकानंद वार्ड मुस्कान प्लाजा के पीछे एम आर 4 रोड़ उखरी जबलपुर (म.प्र.)

Saturday, May 13, 2023

म.प्र. राज्य सेवा एवं राज्य वनसेवा प्रारंभिक परीक्षा के जरूरी निर्देश

मण्डला 13 मई 2023

            अपर कलेक्टर से प्राप्त जानकारी के अनुसार म.प्र. राज्य सेवा एवं राज्य वनसेवा प्रारंभिक परीक्षा 2022-23, 21 मई 2023 दिन रविवार को होगा। परीक्षा में अभ्यर्थी आयोग द्वारा जारी प्रवेश पत्र के अतिरिक्त कोई एक मूल फोटोयुक्त पहचान पत्र जैसे- मतदाता परिचय पत्र, आधार कार्ड, ड्राईविंग लायसेंस, आयकर पेन कार्ड, केन्द्र या राज्य सरकार से जारी फोटोयुक्त सेवा पहचान पत्र, पासपोर्ट, बैंक पासबुक फोटो सहित, राजपत्रित अधिकारी द्वारा प्रमाणित नवीनतम फोटो परिचय पत्र लेकर जा सकते हैं। इसके अलावा परीक्षार्थी स्वयं के पहने कपड़े एवं लिखने हेतु पेन के अलावा अन्य कोई भी कपड़ा, चश्मा, डिवाईश, बक्कल, घड़ी, बेल्ट, पर्स, वॉलेट, टोपी, मफलर, केल्कुलेटर, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, पठन सामग्री आदि सहित परीक्षा केन्द्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा।

 


वीक्षकों के लिए निर्देश

 

            यदि कोई भी वीक्षक अपने किसी निकटतम रिश्तेदार के परीक्षा में उस परीक्षा केन्द्र पर सम्मिलित होने पर वीक्षकीय कार्य स्वीकार नहीं करेगा। यदि वीक्षक का कोई रिश्तेदार परीक्षा में उस परीक्षा केन्द्र पर सम्मिलित हो रहा हो तो वह वीक्षकीय कार्य नहीं करेगा। प्रत्येक वीक्षक वीक्षकीय कार्य करने के पूर्व इस आशय का घोषणा-पत्र केन्द्राध्यक्ष को प्रस्तुत करेगा कि उसका कोई रिश्तेदार उस परीक्षा केन्द्र पर परीक्षा में भाग नहीं ले रहा है। प्रत्येक वीक्षक परीक्षा के पूर्व केन्द्राध्यक्ष द्वारा आयोजित ब्रीफिंग सेशन में आवश्यक रूप से सम्मिलित होंगे, तथा समस्त परीक्षा विधि की जानकारी प्राप्त करेंगे। परीक्षा प्रारंभ होने के एक घण्टा पूर्व परीक्षा केन्द्र नियंत्रण कक्ष में पहुंचेंगे। वीक्षक अपने साथ मोबाईल या अन्य इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस नहीं लाएंगे। वीक्षक परीक्षा प्रारंभ होने के आधा घण्टा पूर्व निर्धारित परीक्षा कक्ष में समस्त परीक्षा सामग्री के साथ पहुंचेंगे। परीक्षार्थियों के कक्ष में जाने के पूर्व वीक्षक परीक्षार्थियों की तलाशी ले एवं यह सुनिश्चित करें कि परीक्षार्थी कक्ष में वर्जित वस्तुएं लेकर प्रवेश न करें।  सामान्यतः परीक्षाओं में ऐसा पाया गया है कि परीक्षार्थी अपने कपड़ों, कफलीक, धूप का चश्मा, जूते-मोजे, हाथ के बैंड, हाथ में बंधे बंधन इत्यादि में नाना प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस का प्रयोग करते है। अतः परीक्षा में किसी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइश के उपयोग को रोकने के लिए परीक्षा कक्ष में जूते-मोजे पहनकर प्रवेश वर्जित होगा। परीक्षार्थी चप्पल व सेण्डल पहनकर आ सकते हैं। चेहरे को ढंक्कर परीक्षा कक्ष में प्रवेश वर्जित होगा। परीक्षा में पेंसिल, रबर (इरेजर) व व्हाईटनर एवं एसेसरीज जैसे- बालों को बांधने का क्लचर, बकल, घड़ी, हाथ में पहने जाने वाले मैटेलिक, चमड़े के बैंड, कमर में पहने जाने वाले बेल्ट, धूप में पहने जाने वाले चश्मे, पर्स, वॉलेट, टोपी वर्जित है। प्रवेश द्वार पर परीक्षार्थियों की तलाशी लेते समय छात्रा परीक्षार्थियों की मर्यादा का अनिवार्यतः ध्यान रखा जाए तथा परीक्षा कक्ष में यथासंभव एक महिला वीक्षक नियुक्त की जाए। आयोग द्वारा जारी प्रवेश-पत्र व परीक्षार्थी का मूल फोटो परिचय पत्र (आयोग द्वारा मान्य सूची अनुसार) आवश्यक रूप से देख कर ही प्रवेश देंगे। (केवल आधार कार्ड हेतु मूल प्रति की जगह छायाप्रति ही मान्य की जाएगी)।

No comments:

Post a Comment