डेंगू बीमारी से बचाव हेतु जानकारी - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

🙏जय माता दी🙏 शुभारंभ शुभारंभ माँ नर्मदा की कृपा और बुजुर्गों के आशीर्वाद से माँ रेवा पब्लिकेशन एन्ड प्रिंटर्स का हुआ शुभारंभ समाचार पत्रों की प्रिंटिग हेतु संपर्क करें मोबाईल न- 0761- 4112552/07415685293, 09340553112,/ 9425852299/08770497044 पता:- 68/1 लक्ष्मीपुर विवेकानंद वार्ड मुस्कान प्लाजा के पीछे एम आर 4 रोड़ उखरी जबलपुर (म.प्र.)

Saturday, May 13, 2023

डेंगू बीमारी से बचाव हेतु जानकारी

मण्डला 13 मई 2023



            16 मई 2023 ’’राष्ट्रीय डेंगू दिवस’’ के रुप में मनाया जाएगा। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि आने वाले समय में वाहक जनित रोग जैसे कि डेंगू, मलेरिया रोग का संक्रमण काल शुरू होने वाला है जिसमें डेंगू सबसे ज्यादा खतरनाक है। वर्षाकाल व मानसून सीजन में इन बीमारियों के फैलने के ज्यादा अवसर होते हैं। जून से इसका प्रकोप धीरे-धीरे बढ़ता जाता है जो वर्ष के अंत से कम होने लगता है। डेंगू बुखार, डेंगू नामक वायरस के कारण होता जिसके प्रमुख लक्षण तेज बुखार, सिरदर्द; त्वचा पर चेचक जैसे लाल चकत्ते तथा मांसपेशियों, हड्डियों एवं आंख के पीछे दर्द शामिल हैं। इनमें से किसी भी लक्षण होने पर तुरंत डॉक्टर व स्वास्थ्यकर्मी से संपर्क करना चाहिए। डेंगू एडीज मच्छर के काटने से फैलता है यह मच्छर काले रंग के साथ शरीर पर सफ़ेद धारी लिए होने से आसानी से पहचाना जा सकता है। यह मच्छर दिन के समय काटता है, जब एक स्वस्थ व्यक्ति को संक्रमित एडीज मच्छर काटता है तो डेंगू होने की संभावना रहती है।

            एडीज मच्छर साफ व रुके हुए पानी में अंडे देता है। कहीं पर भी पानी जमा न होने दें, साफ पानी को ढक्कर रखें, कूलर, टंकी, होदी, घर के अन्दर रखें, गमलों के पानी, को हफ्ते में जरूर बदलें। घरों की छत पर रखे अनुपयोगी वस्तुएं जैसे- डब्बे, फूलदान, टायर, बर्तन इत्यादि की सफाई करें, उन्हें इस प्रकार रखें कि इनमें पानी जमा ना होने पाये, पानी की टंकियों के ढक्कन लगायें। अपने घरों में मच्छर निरोधक पौधे जैसे- लेमनग्रास, लहसुन, लेवेंडर, गेंदा, तुलसी, सिट्रोनेला इत्यादि लगावें। आवश्यक है कि हम सोते समय मच्छरदानी का उपयोग करें, घरों में मच्छर निरोधक जालियों का उपयोग करें, मच्छर निरोधी क्रीम, कॉईल तथा रेपेलेंट का उपयोग करें। इस वर्ष मंडला जिले में अभी तक मलेरिया एवं डेंगू के स्थानीय केस निरंक हैं जो आमजन की जागरुकता एवं सक्रिय सहभागिता से ही संभव हो पाया है। राष्ट्रीय डेंगू दिवस के अवसर पर जिले के समस्त विभाग, एन.जी.ओ. एवं जनप्रतिनिधि, आमजन, स्वास्थ्य कर्मी, पुलिस कर्मी और मीडिया बंधुओं को जन-समुदाय की सक्रिय सहभागिता ही डेंगू नियंत्रण की कुंजी हैसंदेश के साथ डेंगू नियंत्रण में आपकी सक्रिय सहभागिता की अपेक्षा है।

No comments:

Post a Comment