असंतोषजनक कार्य पर एसपी इन्फ्रा कंपनी को टर्मिनेट करने के निर्देश कलेक्टर ने की जल-जीवन मिशन की समीक्षा - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

🙏जय माता दी🙏 शुभारंभ शुभारंभ माँ नर्मदा की कृपा और बुजुर्गों के आशीर्वाद से माँ रेवा पब्लिकेशन एन्ड प्रिंटर्स का हुआ शुभारंभ समाचार पत्रों की प्रिंटिग हेतु संपर्क करें मोबाईल न- 0761- 4112552/07415685293, 09340553112,/ 9425852299/08770497044 पता:- 68/1 लक्ष्मीपुर विवेकानंद वार्ड मुस्कान प्लाजा के पीछे एम आर 4 रोड़ उखरी जबलपुर (म.प्र.)

Tuesday, May 9, 2023

असंतोषजनक कार्य पर एसपी इन्फ्रा कंपनी को टर्मिनेट करने के निर्देश कलेक्टर ने की जल-जीवन मिशन की समीक्षा

 


 

मण्डला 9 मई 2023

                कलेक्टर डॉ. सलोनी सिडाना ने जल-जीवन मिशन की नियमित समीक्षा बैठक ली। बैठक में उन्होंने सभी कॉन्टेक्टर्स को निर्देशित किया कि मिशन का कार्य गंभीरता एवं गुणवत्ता के साथ करें। कार्य में लापरवाही बरतने पर कॉन्टेक्टर्स का भुगतान प्रभावित होगा। डॉ. सिडाना ने कॉन्टेक्टर्सवार समीक्षा करते हुए खराब प्रगति दर्ज कराने वाले कॉन्टेक्टर्स को फटकार लगाई। उन्होंने एसपी इन्फ्रा कंपनी के कार्य पर गहरी नाराजगी जाहिर करते हुए कंपनी को तत्काल टर्मिनेट करने के निर्देश दिए। उन्होंने बैठक में अनुपस्थित कॉन्टेक्टर्स को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने सभी कॉन्टेक्टर्स को सख्त निर्देश दिए कि जल-जीवन मिशन के कार्यों में लापरवाही बरतने पर संबंधित अधिकारी एवं कॉन्टेक्टर्स पर कड़ी कार्यवाही सुनिश्चित होगी। बैठक में एसीईओ श्री मरावी, ईईपीएचई श्री भास्कर सहित संबंधित अधिकारी एवं कॉन्टेक्टर्स उपस्थित थे।

 

बारिश से पूर्व करें अधिकाधिक कार्य

 

                कलेक्टर ने निर्देशित किया कि जल-जीवन मिशन के कार्य को बारिश से पूर्व अधिक से अधिक रूप से गुणवत्ता के साथ पूर्ण करें। उन्होंने कहा कि मिशन के कार्यों के दौरान प्रभावित हुई सड़कों की 15 जून तक समुचित रूप से मरम्मत करें। इसी प्रकार नल कनेक्शन को उचित ढंग से करें। साथ ही पाईप की गुणवत्ता का भी विशेष ध्यान रखें। डॉ. सिडाना ने निर्देशित किया कि आवश्यक होने पर ही सड़कें खोदें तथा प्राथमिकता से उनका सुधार कार्य भी पूर्ण करें। इस दौरान उन्होंने पूर्ण हुए कार्यों की हेंडओवर प्रक्रिया पर चर्चा करते हुए जरूरी निर्देश दिए तथा सभी को जल-जीवन मिशन के कार्यों को योजना बनाकर पूर्ण करने के निर्देश दिए।

No comments:

Post a Comment