जनसुनवाई में पहुंचें 77 आवेदक - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

🙏जय माता दी🙏 शुभारंभ शुभारंभ माँ नर्मदा की कृपा और बुजुर्गों के आशीर्वाद से माँ रेवा पब्लिकेशन एन्ड प्रिंटर्स का हुआ शुभारंभ समाचार पत्रों की प्रिंटिग हेतु संपर्क करें मोबाईल न- 0761- 4112552/07415685293, 09340553112,/ 9425852299/08770497044 पता:- 68/1 लक्ष्मीपुर विवेकानंद वार्ड मुस्कान प्लाजा के पीछे एम आर 4 रोड़ उखरी जबलपुर (म.प्र.)

Tuesday, May 9, 2023

जनसुनवाई में पहुंचें 77 आवेदक




 

मण्डला 9 मई 2023

                योजना भवन में आयोजित जनसुनवाई में 77 आवेदक पहुंचे। कलेक्टर डॉ. सलोनी सिडाना ने प्रत्येक आवेदनकर्ता की समस्या को गंभीरता से सुनते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही के लिए निर्देश दिए। जनसुनवाई में अपर कलेक्टर मीना मसराम, संयुक्त कलेक्टर हुनेंन्द्र घोरमारे, अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री मरावी, मण्डला तहसीलदार सहित सभी विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित रहे।

                जनसुनवाई में बम्हनी, घुघरी निवासी दिव्यांग कुंती बाई ने उपचार के लिए आर्थिक सहायता की मांग की जिस पर कलेक्टर डॉ. सलोनी सिडाना ने तत्काल मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी से रिपोर्ट की जांच कराते हुए आवेदक को आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। इसी प्रकार जनसुनवाई में बक्छेरागोंदी निवासी समारू लाल ने गरीबी रेखा के संबंध में, ग्राम बाजाबोरिया निवासी कुंजा बाई भाण्डे ने किसान सम्मान निधि के संबंध में, कारीकोन महाराजपुर निवासी सेववती तेकाम ने प्रधानमंत्री आवास योजना से संबंधित आवेदन पत्र प्रस्तुत किया। इसके अतिरिक्त जनसुनवाई में सीमांकन, जमीन विवाद, मजदूरी, वृद्धावस्था पेंशन, गरीबी रेखा में नाम जोड़ने तथा राशन कार्ड बनवाने से संबंधित आवेदन पत्र भी प्राप्त हुए।


No comments:

Post a Comment