मण्डला 22 मई 2023
म.प्र. शासन ऊर्जा विभाग एवं म.प्र.पू.क्षे.वि.वि.कं.लि.
जबलपुर के निर्देशानुसार मण्डला वृत्त में जिला स्तरीय विद्युत शिकायत निवारण फोरम
का गठन किया गया है। फोरम की बैठक व सुनवाई 23 मई 2023 दिन मंगलवार को प्रातः 11 बजे वृत्त
कार्यालय मण्डला में आयोजित की जाएगी, जिसमें विद्युत उपभोक्ता
अपनी बिल सम्बन्धी समस्याओं का त्वरित निराकरण करा सकेंगे। बैठक व सुनवाई में ऐसे
उपभोक्ता जिनकी बिल सम्बन्धी समस्याओं का निराकरण सम्बन्धित कार्यालय से न हुआ हो
और वे असंतुष्ट हों तो सुनवाई में अपनी समस्या रखने हेतु लिखित आवेदन के साथ एक
पुराना बिल संलग्न कर उपस्थित होकर अपनी समस्या का निराकरण करा सकते हैं।
No comments:
Post a Comment