मण्डला 22 मई 2023
ग्रीष्मकालीन सत्र 2023 जिला आपदा प्रबंधन के
अंतर्गत जनसामान्य को लू-(तापघात) के प्रकोप से स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं व पेयजल
समस्याओं एवं विद्युत समस्याओं के संबंध में जनसामान्य से प्राप्त शिकायतों एवं
उनके समुचित निराकरण हेतु कार्यालय कलेक्टर मण्डला के अधीक्षक कक्ष में जिला
स्तरीय आपदा प्रबंधन कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। जनसामान्य कंट्रोल रूम के
दूरभाष नंबर 07642-251079 पर संपर्क कर सकते हैं।
प्रभारी अधीक्षक कार्यालय कलेक्टर आशा रावत को कंट्रोल रूम
का प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है। सहयोग हेतु प्रभारी सहायक अधीक्षक
भू-अभिलेख मण्डला रामसिंह ओड़ाली एवं प्रभारी सहायक अधीक्षक भू-अभिलेख इन्द्रजीत
सिंह को सहायक के रूप में नियुक्त किया गया है।
No comments:
Post a Comment