जानिए चंद्र ग्रहण के दौरान क्या करें और क्या न करें? कुछ महत्वपूर्ण बातें - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

🙏जय माता दी🙏 शुभारंभ शुभारंभ माँ नर्मदा की कृपा और बुजुर्गों के आशीर्वाद से माँ रेवा पब्लिकेशन एन्ड प्रिंटर्स का हुआ शुभारंभ समाचार पत्रों की प्रिंटिग हेतु संपर्क करें मोबाईल न- 0761- 4112552/07415685293, 09340553112,/ 9425852299/08770497044 पता:- 68/1 लक्ष्मीपुर विवेकानंद वार्ड मुस्कान प्लाजा के पीछे एम आर 4 रोड़ उखरी जबलपुर (म.प्र.)

Thursday, May 4, 2023

जानिए चंद्र ग्रहण के दौरान क्या करें और क्या न करें? कुछ महत्वपूर्ण बातें

  


ज्योतिष शास्त्र में चंद्र ग्रहण को एक महत्वपूर्ण खगोलीय घटना माना गया है और इस पर दुनियाभर के वैज्ञानिकों की नजर होती है. इसे एक अशुभ घटना भी माना जाता है क्योंकि ग्रहण का असर सभी राशियों पर पड़ता है. बल्कि कुछ लोगों को इसके अशुभ प्रभाव का भी सामना करना पड़ता है. इस साल का पहला चंद्र ग्रहण 5 मई 2023, शुक्रवार के दिन लगने जा रहा है. हालांकि, यह चंद्र ग्रहण भारत में दिखाई नहीं देगा. ऐसे में इसके दुष्प्रभाव को लेकर परेशान होने की जरूरत नहीं है. फिर भी ज्योतिष शास्त्र के अनुसार चंद्र ग्रहण के दौरान कुछ विशेष सावधानियां बरतनी चाहिए. आइए जानते हैं चंद्र ग्रहण के दौरान क्या करें और क्या नहीं?

चंद्र ग्रहण के दौरान न करें ये काम

  • ज्योतिष शास्त्र के अनुसार चंद्र ग्रहण के दौरान भोजन बनाना और खाना दोनों ही वर्जित होता है.
  • इस दौरान किसी भी प्रकार पूजा भी नहीं करनी चाहिए और मंदिर के पट बंद कर दें.
  • यह भी कहा जाता है कि ग्रहण के दौरान सोना नहीं चाहिए. जितनी देर ग्रहण हो उतनी भगवान के नाम का जाप करना चाहिए.
  • गर्भवती महिलाओं के ग्रहण के दौरान घर से बाहर नहीं निकलना चाहिए.
  • इसके अलावा गर्भवती महिलाएं चंद्र ग्रहण दौरान चाकू या कैंची का भी इस्तेमाल नहीं करना चाहिए.
  • चंद्र ग्रहण के दौरान पेड़-पौधों को भी छूने से बचना चाहिए.

चंद्र ग्रहण के दौरान करें ये काम

  • ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक चंद्र ग्रहण शुरु होने से पहले खाने-पीने की सभी चीजों में तुलसी के पत्ते जरूर डालने चाहिए.
  • चंद्र ग्रहण शुरू होने से लेकर खत्म होने तक भगवान के नाम का जप किया जाता है.
  • ग्रहण समाप्त होने के बाद घर की साफ-सफाई करें और पूरे घर में गंगा जल छिड़के.
  • इसके बाद अन्न दान करने का नियम है.

डिस्क्लेमर: यहां दी गई सभी जानकारियां सामाजिक और धार्मिक आस्थाओं पर आधारित हैं.  रेवांचल टाईम्स इसकी पुष्टि नहीं करता. इसके लिए किसी एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें.

No comments:

Post a Comment