सीवरेज परियोजना कार्य में लापरवाही पर कलेक्टर ने जारी किया कार्य एजेंसी को नोटिस - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

Tuesday, May 30, 2023

सीवरेज परियोजना कार्य में लापरवाही पर कलेक्टर ने जारी किया कार्य एजेंसी को नोटिस

 



मण्डला 30 मई 2023

            निरीक्षण के दौरान कार्य में लापरवाही पाए जाने पर कलेक्टर डॉ. सलोनी सिडाना ने मंडला सीवरेज परियोजना की कार्य एजेंसी मेसर्स जयवरूड़ी इन्फ्राकॉन प्राईवेट लिमिटेड को नोटिस जारी किया है। कलेक्टर के निरीक्षण के दौरान कार्य की प्रगति संतोषजनक नहीं थी, रोड रिस्टोरेशन में लापरवाही पाई गई तथा पर्याप्त मात्रा में रॉ मटेरियल उपलब्ध नहीं था।

            जारी नोटिस के अनुसार कलेक्टर डॉ. सिडाना के निरीक्षण के दौरान अम्बेडकर चौक बड़चौराहा से बैगा-बैगी चौक, नेहरू स्मारक से सहस्त्रधारा रोड, राजीव कॉलोनी रोड, लालीपुर तिराहा रोड, जिला चिकित्सालय से कचहरी मोहल्ला रोड तथा बिंझिया तिराहा से नेहरू स्मारक मार्गों पर सीवरेज पाईपलाईन बिछाने का कार्य पूर्ण पाया गया किन्तु उक्त सड़कों में रोड रिस्टोरेशन का कार्य पूर्ण नहीं किया गया। अनुबंध अनुसार अभी तक सारे कार्य पूर्ण हो जाने थे किंतु अभी भी लाईन तथा रोड रिस्टोरेशन का कार्य बाकी है। इसी तरह पंपिंग स्टेशन तथा चेंबर का कार्य भी बाकी है। कार्य की गति धीमी होने से आमजन को परेशानी हो रही है। एक जगह पर 15-15 दिन मटेरियल डम्प कर कार्य नहीं किया जाता। निरीक्षण के दौरान इंवेंटरी चैक की गई तो वहां पर कार्य पूर्ण करने हेतु पर्याप्त मात्रा में रॉ मटेरियल भी नहीं मिला। निरीक्षण दिनांक को कार्यस्थलों पर केवल 78 लेवर उपस्थित थी जबकि कार्य एजेंसी द्वारा रिर्पोटेड 120 थी, अनुबंध के अनुसार 250 होनी चाहिए थी। कलेक्टर ने कार्य एजेंसी मेसर्स जयवरूड़ी इन्फ्राकॉन प्राईवेट लिमिटेड के परियोजना प्रबंधक को 7 दिवस में बिन्दुवार उत्तर प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं।

No comments:

Post a Comment