रज़ा फाउंडेशन ने आयोजित किया कथक नृत्य एवं चित्रकला कार्यशाला - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

🙏जय माता दी🙏 शुभारंभ शुभारंभ माँ नर्मदा की कृपा और बुजुर्गों के आशीर्वाद से माँ रेवा पब्लिकेशन एन्ड प्रिंटर्स का हुआ शुभारंभ समाचार पत्रों की प्रिंटिग हेतु संपर्क करें मोबाईल न- 0761- 4112552/07415685293, 09340553112,/ 9425852299/08770497044 पता:- 68/1 लक्ष्मीपुर विवेकानंद वार्ड मुस्कान प्लाजा के पीछे एम आर 4 रोड़ उखरी जबलपुर (म.प्र.)

Wednesday, May 3, 2023

रज़ा फाउंडेशन ने आयोजित किया कथक नृत्य एवं चित्रकला कार्यशाला




रज़ा कला वीथिका में 30 जुलाई 23 तक चलेगी कार्यशाला 


रेवांचल टाईम्स - मंडला स्थानीय जिला न्यायालय के सामने स्थित रज़ा कला वीथिका में रज़ा फाउंडेशन नई दिल्ली द्वारा हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी कथक नृत्य एवं चित्रकला कार्यशाला का आयोजन किया गया है। इस कार्यशाला की शरुआत 1 मई 23 को हो चुकी है जो 30 जुलाई 23 तक चलेगी। सुबह 8:30 से सुबह 10:30 बजे तक कथक नृत्य की कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। इसमें भारतीय शास्त्रीय नृत्य "कथक" की ट्रेनिंग रानू चंद्रौल दे रही है। रानू चंद्रौल ने नृत्य व संगीत की विधिवत शिक्षा प्राप्त। उन्होंने संगीत से  बी. ए. ऑनर्स व एम. ए. इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय खैरागढ़ से करने के बाद दिल्ली कथक केंद्र (संगीत नाट्य आकदमी) से पोस्ट डिप्लोमा प्राप्त किया। उनकी गुरु श्रीमति मालती श्याम व डाँ. नीता गहरवार है। भारतीय संस्कृति को बनाए रखने के लिए जिले में ही बच्चों को और बड़ों को कथक जैसे विषय पर पारंगत कर रही है। प्रसिद्ध स्थानीय चित्रकार अशोक सोनवानी चित्रकला कार्यशाला में प्रतिभागियों को चित्रकारी के हुनर सिखा रहे है। यह कार्यशाला शाम 4:30 से शाम 6:30 बजे तक चल रही है। इसी महीने चित्रकला कार्यशाला के अलावा चित्रकला प्रदर्शनी का आयोजन किया जायेगा। जून माह में पत्थरों की मूर्ति (स्टोन कार्विंग) की कार्यशाला भी आयोजित की जाएगी। रज़ा फाउंडेशन के सदस्य सचिव ने कला प्रेमियों से अपील की है कि वे अधिक संख्या में कार्यशाला में पहुंचकर चित्रकारी व कथक नृत्य की बारीकियों को सीखे। इस कार्यशाला में शामिल होने के लिए दीपमणी खैरवार से कार्यशाला के समय रज़ा कला वीथिका में और अन्य समय उनके मोबाइल नंबर 8518856384 पर संपर्क किया जा सकता है।

No comments:

Post a Comment