आम आदमी पार्टी के जिला सोशल मीडिया प्रभारी होंगे महेश भलावी - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

🙏जय माता दी🙏 शुभारंभ शुभारंभ माँ नर्मदा की कृपा और बुजुर्गों के आशीर्वाद से माँ रेवा पब्लिकेशन एन्ड प्रिंटर्स का हुआ शुभारंभ समाचार पत्रों की प्रिंटिग हेतु संपर्क करें मोबाईल न- 0761- 4112552/07415685293, 09340553112,/ 9425852299/08770497044 पता:- 68/1 लक्ष्मीपुर विवेकानंद वार्ड मुस्कान प्लाजा के पीछे एम आर 4 रोड़ उखरी जबलपुर (म.प्र.)

Tuesday, May 2, 2023

आम आदमी पार्टी के जिला सोशल मीडिया प्रभारी होंगे महेश भलावी


दैनिक रेवांचल टाइम्स - मंडला पार्टी इस बार मध्य प्रदेश के 230    विधान सभा  पूरी ताकत से चुनाव लड़ेगी  साथ ही आम आदमी पार्टी अपना परचम लहराने को भी तैयार है 


राष्ट्रीय संगठन महामंत्री डॉक्टर संदीप पाठक जी के नेतृत्व में प्रदेश में पार्टी संगठन का विस्तार किया जा रहा है

उसी के तहत प्रदेश चुनाव प्रभारी बीएस जून जी  प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती रानी अग्रवाल जी  एवं सेंट्रल टीम के सहयोग से आम आदमी पार्टी ने जिला सोशल मीडिया प्रभारी की जिम्मेदारी महेश भलावी को सौपी  है  ।


लोकसभा सचिव अरविंद परस्ते जी

जिला अध्यक्ष पंकज सोनी जी जिला सचिव चंद्रगुप्त नामदेव जी 

जिला मीडिया प्रभारी सहजान परस्ते जी तथा क्षेत्रीय कार्यकर्ता

अरविन्द परते जी दुर्गेश मरावी जी उमेश मरावी दीपक कुशराम चंद्रकांत उद्दे संजय बैरागी निधि मरावी राजेश यादव एवं अन्य कार्यकर्ता तथा क्षेत्रवासियों ने महेश भलावी जी को  जिला सोशल मीडिया प्रभारी नियुक्त होने  पर शुभकानाए दिये हैं ।


जिला सोशल मीडिया प्रभारी नियुक्त किए जाने पर महेश भलावी ने राष्ट्रीय संगठन महामंत्री डॉक्टर संदीप पाठक जी प्रदेश अध्यक्ष श्री रानी अग्रवाल जी  चुनाव प्रभारी बीएस जून जी

दिल्ली सेंट्रल टीम का एवं जिले के समस्त आम आदमी पार्टी के पदाधिकारीगण तथा जिले के समस्त कार्यकर्ताओं का धन्यवाद ज्ञापित किए हैं।


साथ ही महेश भलावी ने कहा मेरे जैसे एक छोटे से कार्यकर्ता को इतनी बड़ी जिम्मेदारी सोपना पार्टी की स्वच्छ छवि की पारदर्शिता को प्रदर्शित करती हैं।

माननीय अरविंद केजरीवाल जी की स्वच्छ राजनीति एवं उनकी योजनाओं को जन जन तक पहुंचाने  के लिए कोई कसर नही छोडूंगा। साथ ही जिलेवासियो से अपील करता हू की 

अधिक से अधिक संख्या लोग माननीय अरविंद केजरीवाल जी के विचारों से जुड़े तथा एक मौका आम आदमी पार्टी को दें।

No comments:

Post a Comment