एसपी मंडला ने पुलिस बल के साथ किया पैदल गश्त, आमजन से रूबरू होकर जानी पुलिसिंग से संबंधित सामान्य समस्या... - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

🙏जय माता दी🙏 शुभारंभ शुभारंभ माँ नर्मदा की कृपा और बुजुर्गों के आशीर्वाद से माँ रेवा पब्लिकेशन एन्ड प्रिंटर्स का हुआ शुभारंभ समाचार पत्रों की प्रिंटिग हेतु संपर्क करें मोबाईल न- 0761- 4112552/07415685293, 09340553112,/ 9425852299/08770497044 पता:- 68/1 लक्ष्मीपुर विवेकानंद वार्ड मुस्कान प्लाजा के पीछे एम आर 4 रोड़ उखरी जबलपुर (म.प्र.)

Sunday, May 7, 2023

एसपी मंडला ने पुलिस बल के साथ किया पैदल गश्त, आमजन से रूबरू होकर जानी पुलिसिंग से संबंधित सामान्य समस्या...






रेवांचल टाईम्स - मंडला मध्‍यप्रदेश पुलिस द्वारा चलाये गये मुहिम के तारत्म्‍य में पुलिस अधीक्षक मंडला रजत सकलेचा द्वारा एडीशनल एसपी गजेन्‍द्र सिंह कंवर, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस मंडला अश्‍वनी कुमार, डीएसपी राहुल कटरे, थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक जनक सिंह रावत, थाना प्रभारी महाराजपुर निरीक्षक सुभाष बघेल तथा पुलिस लाइन एवं थानों के अधिकाधिक उपलब्ध बल के साथ मिलकर गस्‍त कर अपनी सक्रिय उपस्थिति दर्ज़ कराई। पुलिस अधीक्षक द्वारा गश्त के दौरान मंडला शहर के व्यस्ततम क्षेत्रों में पैदल गश्त कर लोगो से रूबरू हुए एवं पुलिसिंग से संबंधित सामान्य समस्याओं की जानकारी प्राप्‍त की। उक्त पैदल गश्त का प्रारंभ कोतवाली से किया गया। 

पुलिस मुख्यालय के निर्देशानुसार आज शाम 6 बजे से मंडला पुलिस के अनुविभागीय अधिकारियों द्वारा भी अपने अपने पुलिस अनुविभाग अंतर्गत समस्त थाना प्रभारी/चौकी प्रभारी अपने थाने के अधिकतम बल के साथ अनुशासन बनाते हुए संवेदनशील क्षेत्रों में पैदल गश्त कर आमजन से सामान्य समस्याओं के संबंध में जानकारी प्राप्‍त की गई।

बता दे कि जनसामान्य में सुरक्षा की भावना बनाए रखने के उद्देश्‍य से आज पुरे मध्‍यप्रदेश में सभी मैदानी अधिकारी द्वारा अपने क्षेत्र के व्यस्त व संवेदनशील क्षेत्रों में पैदल गश्त किया जा रहा है। आज दिनांक 06 मई 2023 को शाम 6 बजे से सपूर्ण मध्‍यप्रदेश के ज़ोनल एडीजी, आईजी, पुलिस कमिश्नर, डीआईजी/एडीशनल सीपी, एसपी/डीसीपी, एडीशनल एसपी/एडीशनल डीसीपी स्वयं इस गश्त में अपनी सक्रिय उपस्थिति दर्ज़ कराई एवं गश्त के दौरान क्षेत्र की पुलिसिंग से संबंधित सामान्य समस्याओं की जानकारी ली गई ।

No comments:

Post a Comment