आरोपी- विकास सिंह पिता श्री कमल सिंह उम्र 31 वर्ष पटवारी हल्का नंबर 13, 14 तहसील कार्यालय नैनपुर जिला मंडला निवासी ग्राम बेटेगांव तहसील मंडला जिला मंडला
ट्रैप दिनांक - 24/05/2023
ट्रैप राशि - ₹ 4,500/-
घटनास्थल-सभाकक्ष ग्राम पंचायत पेटेगांव तहसील मंडला जिला मंडला
कार्य - आवेदक की ग्राम धोनी ग्राम पंचायत भाई तहसील नैनपुर जिला मंडला में 3.43 हेक्टेयर जमीन है जिसका नक्शा पटवारी हल्का नंबर 14 विकास सिंह ठाकुर द्वारा बनाकर देने के एवज में ₹5000 की रिश्वत की मांग की गई थी शिकायत सत्यापन उपरांत आज दिनांक को पटवारी विकास सिंह ठाकुर तहसील कार्यालय नैनपुर को ग्राम पंचायत भवन पेटेगांव में ₹4500 की रिश्वत लेते पकड़ा।
ट्रैप दल सदस्य- निरीक्षक कमल सिंह उईके, निरीक्षक भूपेंद्र कुमार दीवान, उप निरीक्षक शिशिर पांडे एवं ट्रैप दल के अन्य सदस्य शामिल रहे।
No comments:
Post a Comment