मण्डला 22 मई 2023
मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के द्वितीय चरण के तहत सामुदायिक
स्वास्थ्य केन्द्र नारायणगंज में दिव्यांगजनों की जांच के लिए शिविर का आयोजन किया
गया। शिविर में विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा जांच कर 369 दिव्यांगजनों को प्रमाण-पत्र जारी किए गए। आवेदकों की
संख्या को ध्यान में रखते हुए कलेक्टर डॉ. सलोनी सिडाना द्वारा शिविर को मंगलवार 23 मई 2023 को भी जारी रखने के निर्देश
दिए गए हैं।
इस संबंध में एसडीएम निवास क्षमा सराफ द्वारा दी गई जानकारी
के अनुसार 22 मई 2023 को सामुदायिक स्वास्थ्य
केन्द्र नारायणगंज में आयोजित शिविर में 607 दिव्यांगों का पंजीयन
किया गया। जाँच उपरांत समाचार लिखे जाने तक 369 दिव्यांगजनों के
प्रमाण-पत्र जारी किए गए। शिविर में डॉ. लक्ष्मी, डॉ. सूरज
मरावी, डॉ. श्रृद्धा तिवारी, डॉ. सोनाली जयसवाल, डॉ. अमृतलाल कोल आदि द्वारा दिव्यांगजनों की जांच की गई। यह
शिविर मंगलवार को भी जारी रहेगा। शिविर स्थल में प्रशासन द्वारा दिव्यांगजनों के
लिए समुचित व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गई थी। इस दौरान तहसीलदार नारायणगंज राकेश
खम्परिया, प्रभारी सीईओ नारायणगंज उमेश सिंगरौरे सहित संबंधित उपस्थित
रहे।
No comments:
Post a Comment