मण्डला 31 मई 2023
जिला स्तरीय समिति द्वारा नारकोटिक्स एवं अन्य नशीली दवाओं
की रोकथाम एवं बेहतर समन्वय के तारतम्य में एनसीओआरडी गृह मंत्रालय, भारत सरकार के आदेश के अनुपालन में प्रत्येक तिमाही में
बैठक का आयोजन किया जाना है। कलेक्टर की अध्यक्षता में 2 जून 2023 को सायं 3:30 बजे से जिला योजना भवन में उक्त बैठक का आयोजन किया जाएगा।
बैठक में मादक पदार्थों की तस्करी की प्रवृत्तियों के बारे
में सूचना का आदान प्रदान करना, जिले में अफीम, भांग आदि की फसल की अवैध खेती की निगरानी करना, ऐसे प्रकरण जो क्रास स्टेट संबंधी हों उनकी जांच की प्रगति
की निगरानी करना, स्कूलों, कॉलेजों आदि में नशीली दवाओं
के दुरूपयोग विरोधी जागरूकता को बढ़ावा देना, एनडीपीएस अधिनियम के
प्रावधानों और दवाओं के हानिकारक प्रभावों पर मादक फसलों की अवैध खेती से प्रभावित
क्षेत्रों में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करना, जिलों में मादक फसलों की
अवैध खेती से प्रभावित क्षेत्रों में वैकल्पिक विकास कार्यक्रम लागू करना, मादक पदार्थों का पता लगाने के लिए उपकरणों की आवश्यकताओं
का आंकलन करना और इनकी व्यवस्था के लिए आवश्यक कदम उठाना एवं जिले में नशामुक्ति
एवं पुनर्वास केन्द्रों का पर्यवेक्षण करना आदि विषयों पर चर्चा की जाएगी।
No comments:
Post a Comment