जिला स्तरीय आपदा प्रबंधन कन्ट्रोल रूम दूरभाष क्रमांक-07642-251079 - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

Wednesday, May 31, 2023

जिला स्तरीय आपदा प्रबंधन कन्ट्रोल रूम दूरभाष क्रमांक-07642-251079



 

मण्डला 31 मई 2023

            अपर कलेक्टर से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिला आपदा प्रबंधन के अंतर्गत ग्रीष्मकालीन सत्र 2023 हेतु जनसामान्य को लू-(तापघात) के प्रकोप से स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं, पेयजल समस्या एवं विद्युत समस्याओं के संबंध में जनसामान्य से प्राप्त शिकायतों एवं उनके समुचित निराकरण हेतु कार्यालय कलेक्टर मण्डला के अधीक्षक कक्ष में स्थापित जिला स्तरीय आपदा प्रबंधन कन्ट्रोल रूम (दूरभाष क्रमांक-07642-251079) में जिलेभर से प्रतिदिन प्राप्त समस्याओं एवं शिकायतों से संबंधित सूचनाओं के आदान-प्रदान हेतु सहायक ग्रेड-3 लोक निर्माण विभाग संभाग भरतलाल झारिया मण्डला की ड्यूटी 23 मई 2023 से 15 जून 2023 तक दिनों एवं समय के लिये लगाई गई थी। अपर कलेक्टर ने भरतलाल झारिया की ड्यूटी निरस्त करते हुये इनके स्थान पर विजय झारिया भृत्य (मो.नं. 9244061953) कार्यालय वाणिज्यकर अधिकारी मण्डला की 30 मई 2023 से 15 जून 2023 ड्यूटी लगाने के आदेश जारी कर दिए हैं।

No comments:

Post a Comment