रेवांचल टाईम्स - मंडला, जिला स्तरीय रोजगार दिवस एवं म.प्र. एमएसएमई प्रोत्साहन योजनांतर्गत सिंगल क्लिक के माध्यम से हितलाभ अंतरण कार्यक्रम का आयोजन 24 मई 2023 को नगरपालिका टाऊनहॉल मण्डला में प्रातः 11 बजे से किया जाएगा। राज्य स्तरीय कार्यक्रम मुख्यमंत्री के मुख्य आतिथ्य में उमरिया जिला में आयोजित किया जा रहा है जिसका सीधा लाईव प्रसारण भी देखा जाएगा। कार्यक्रम में जिले के बेरोजगार युवक, युवतियों को अपना स्वयं का रोजगार, उद्योग, सेवा इकाई स्थापित करने के लिए शासन द्वारा विभिन्न स्वरोजगार योजनाओं से लाभांवित हितग्राहियों को रोजगार हेतु बैंकों के माध्यम से ऋण स्वीकृत एवं वितरण पत्रक जनप्रतिनिधियों के माध्यम से प्रदाय किये जाएंगे। मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, प्रधानमंत्री स्वनिधी योजना, ग्रामीण आजिविका स्व-सहायता समूह, शहरी आजिविका स्व-सहायता समूह, एनयूएलएम स्वरोजगार एवं प्रधानमंत्री मुद्रा योजना अंतर्गत आवेदक, आवेदिकाओं को स्वीकृती, वितरण पत्रक एवं चौक वितरित किये जाएंगे।
रेवांचल टाईम्स - टाउनहॉल में रोजगार मेला 24 को
जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि बेरोजगार युवक-युवतियों जिनकी उम्र 18-35 वर्ष एवं योग्यता-कक्षा 8वीं से स्नातक एवं आई.टी.आई उत्तीर्ण को निजी क्षेत्र में रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने हेतु जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र मण्डला एवं जिला रोजगार कार्यालय मण्डला द्वारा संयुक्त रूप से स्वरोजगार दिवस एवं रोजगार मेला का आयोजन किया गया है। 24 मई 2023 को नगरपालिका मण्डला के टाउनहॉल में सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक रोजगार मेला का आयोजन किया जाएगा। मेले में निजी क्षेत्र की प्रतिष्ठित कम्पनियों के द्वारा रोजगार के अवसर प्रदान किये जायेंगे। इच्छुक आवेदक रोजगार मेले में अपने मूल शैक्षणिक प्रमाण-पत्र, दो फोटोग्राफ, रोजगार पंजीयन एवं अन्य दस्तावेजों के साथ उपस्थित हो सकते हैं।
No comments:
Post a Comment