मण्डला 12 मई 2023
कलेक्टर कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार विपणन वर्ष 2023-24 में प्राईस सपोर्ट स्कीम अंतर्गत ई-उपार्जन पोर्टल पर ग्रीष्मकालीन मूंग एवं उड़द के समर्थन मूल्य पर उपार्जन हेतु 8 मई 2023 से 19 मई 2023 तक पंजीयन किये जाने के निर्देश प्राप्त हुए हैं। मध्यप्रदेश शासन खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग द्वारा 19 जनवरी 2023 के अनुसार विपणन वर्ष 2023-24 के अनुसार समर्थन मूल्य पर ग्रीष्मकालीन फसल मूंग एवं उड़द के किसान पंजीयन की प्रक्रिया का निर्धारण किया गया है जिसके अनुसार ही जिले में गेहूँ पंजीयन के लिए निर्धारित किये गये पंजीयन केन्द्रों में ही ग्रीष्मकालीन फसल मूंग एवं उड़द हेतु कृषकों का पंजीयन कार्य सम्पादित किया जाएगा।
जिले में ग्रीष्मकालीन फसल मूंग एवं उड़द उपार्जन हेतु किसानों का पंजीयन 8 मई 2023 से 19 मई 2023 तक गेहूँ हेतु निर्धारित पंजीयन केन्द्रों पर पंजीयन कार्य दिवस में कार्यालयीन समय पर किया जाना हैं। इसके अतिरिक्त कृषक अथॉराईज्ड एम.पी. ऑनलाईन, कॉमन सर्विस सेन्टर, लोकसेवा केन्द्र, सायबर कैफे तथा स्वयं के मोबाईल अथवा कम्प्यूटर से निर्धारित वेबसाईट में पंजीयन कर सकते हैं।
No comments:
Post a Comment