ग्रीष्मकालीन फसल मूंग एवं उड़द उपार्जन हेतु पंजीयन 19 मई तक - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

🙏जय माता दी🙏 शुभारंभ शुभारंभ माँ नर्मदा की कृपा और बुजुर्गों के आशीर्वाद से माँ रेवा पब्लिकेशन एन्ड प्रिंटर्स का हुआ शुभारंभ समाचार पत्रों की प्रिंटिग हेतु संपर्क करें मोबाईल न- 0761- 4112552/07415685293, 09340553112,/ 9425852299/08770497044 पता:- 68/1 लक्ष्मीपुर विवेकानंद वार्ड मुस्कान प्लाजा के पीछे एम आर 4 रोड़ उखरी जबलपुर (म.प्र.)

Friday, May 12, 2023

ग्रीष्मकालीन फसल मूंग एवं उड़द उपार्जन हेतु पंजीयन 19 मई तक



 

मण्डला 12 मई 2023

                कलेक्टर कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार विपणन वर्ष 2023-24 में प्राईस सपोर्ट स्कीम अंतर्गत ई-उपार्जन पोर्टल पर ग्रीष्मकालीन मूंग एवं उड़द के समर्थन मूल्य पर उपार्जन हेतु 8 मई 2023 से 19 मई 2023 तक पंजीयन किये जाने के निर्देश प्राप्त हुए हैं। मध्यप्रदेश शासन खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग द्वारा 19 जनवरी 2023 के अनुसार विपणन वर्ष 2023-24 के अनुसार समर्थन मूल्य पर ग्रीष्मकालीन फसल मूंग एवं उड़द के किसान पंजीयन की प्रक्रिया का निर्धारण किया गया है जिसके अनुसार ही जिले में गेहूँ पंजीयन के लिए निर्धारित किये गये पंजीयन केन्द्रों में ही ग्रीष्मकालीन फसल मूंग एवं उड़द हेतु कृषकों का पंजीयन कार्य सम्पादित किया जाएगा।

                जिले में ग्रीष्मकालीन फसल मूंग एवं उड़द उपार्जन हेतु किसानों का पंजीयन 8 मई 2023 से 19 मई 2023 तक गेहूँ हेतु निर्धारित पंजीयन केन्द्रों पर पंजीयन कार्य दिवस में कार्यालयीन समय पर किया जाना हैं। इसके अतिरिक्त कृषक अथॉराईज्ड एम.पी. ऑनलाईन, कॉमन सर्विस सेन्टर, लोकसेवा केन्द्र, सायबर कैफे तथा स्वयं के मोबाईल अथवा कम्प्यूटर से निर्धारित वेबसाईट में पंजीयन कर सकते हैं।

No comments:

Post a Comment