मण्डला 30 मई 2023
म.प्र. शासन द्वारा मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान 2.0 सम्पूर्ण प्रदेश में पुनः चालू किया गया है, जिसमें कलेक्टर एवं प्रशासक डॉ. सलोनी सिडाना के निर्देशन
में जिले की समितियों द्वारा जिले के कृषकों से लगातार सम्पर्क कर 1963 नवीन किसान क्रेडिट कार्ड बनाये गये हैं। साथ ही 29930 कृषकों की वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिये
रूपये 368.75 करोड़ की साख सीमा का नवीनीकरण किया गया है।
मुख्यमंत्री कृषक ब्याज माफी योजना 2023 में भी मण्डला जिले के 12631 कृषकों
द्वारा ब्याज माफी हेतु आवदेन किये गये हैं, जिसमें से 12556 कृषकों का डेटा पंच किया जा चुका है, जिसमें 12.84 करोड़ रूपये कृषकों को ब्याज
के रूप में माफ होगा तथा कृषक डिफाल्टर की श्रेणी से बाहर हो जाएंगे।
No comments:
Post a Comment