दैनिक रेवांचल टाइम्स - आदिवासी बाहुल्य डिंडोरी जिले की जनपद पंचायत बजाग अंतर्गत ग्राम पंचायत कोडिया के नर्मदा रोड पर ग्राम पंचायत द्वारा लगभग 8 लाख 34 हजार कुछ रुपए से पुलिया का निर्माण कार्य कराया गया था जो कि बिल्कुल ही गुणवत्ता हीन बनाया गया जिसको लेकर ग्रामीणों ने कई बार विरोध भी किया लेकिन उच्च अधिकारियों द्वारा ना तो ग्रामीणों की एक सुनी गई नाही जांच की गई लेकिन जैसा ही मामला मीडिया के पास पहुंचा रेवांचल टाइम्स के प्रतिनिधि प्रमोद पडवार ने इस मामले को तत्काल प्रमुखता से प्रकाशित किया जिसको लेकर जनपद कार्यालय से जांच के लिए लिखित आदेश जारी किया गया जो कई दिनों से मामला जांच में अटका हुआ था जिसको लेकर रेवांचल टाइम्स समाचार पत्र द्वारा खबर को एक बार फिर प्रमुखता से प्रकाशित किया गया जिसको लेकर प्रशासन मामले को संज्ञान में लेते हुए आनन-फानन में आकर तत्काल पुलिया खोदकर जांच करने में जुट गया अब देख अब देखना यह होगा कि उच्च अधिकारियों द्वारा उपयंत्री सुबोध साखरे पर क्या कार्यवाही की जाती है या कार्यवाही के नाम पर खानापूर्ति की जाएगी इसमें ग्रामीणों का कहना है कि यह पुलिया बहुत ही घटिया तरह से निर्माण कार्य कराया गया है और ना तो इसे चेक करने कभी जीनियस आए हैं और ना तो मुख्य कार्यपालन अधिकारी आए हैं और ग्रामीणों का कहना है कि पुलिया का निर्माण कर एक बार होता है यह अच्छी तरह से होना चाहिए इससे गुजरकर छोटे-छोटे बच्चे स्कूल जाते हैं बरसात के समय में पूरे रोड में कीचड़ हो जाता है जिससे बच्चों को आने-जाने बहुत ही तकलीफ का सामना करना पड़ता है और तो और यहां पुलिया घटिया निर्माण कार्य के चलते आखिर कितने दिन टिक पाएगी यहां तो अपने आप में एक अहम सवाल है।
Tuesday, April 11, 2023

Home
adivasi jila mandla
india
madhya madhya pradesh
mandla
Top
रेवांचल की खबर का हुआ असर , सरपंच सचिव और उपयंत्री की मिलीभगत से बना डाले पुलिया बिना बेस डालें जांच में पहुंची टीम...
रेवांचल की खबर का हुआ असर , सरपंच सचिव और उपयंत्री की मिलीभगत से बना डाले पुलिया बिना बेस डालें जांच में पहुंची टीम...
Tags
# adivasi jila mandla
# india
# madhya madhya pradesh
# mandla
# Top
Share This
About digital bharat
Top
Labels:
adivasi jila mandla,
india,
madhya madhya pradesh,
mandla,
Top
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Author Details
Revanchal Times Weekly News Paper
No comments:
Post a Comment