नवागत कलेक्टर ने ली जिला प्रशासन की परिचय बैठक - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

🙏जय माता दी🙏 शुभारंभ शुभारंभ माँ नर्मदा की कृपा और बुजुर्गों के आशीर्वाद से माँ रेवा पब्लिकेशन एन्ड प्रिंटर्स का हुआ शुभारंभ समाचार पत्रों की प्रिंटिग हेतु संपर्क करें मोबाईल न- 0761- 4112552/07415685293, 09340553112,/ 9425852299/08770497044 पता:- 68/1 लक्ष्मीपुर विवेकानंद वार्ड मुस्कान प्लाजा के पीछे एम आर 4 रोड़ उखरी जबलपुर (म.प्र.)

Wednesday, April 5, 2023

नवागत कलेक्टर ने ली जिला प्रशासन की परिचय बैठक




 

मंडला 5 अप्रैल 2023

                नवागत मंडला कलेक्टर डॉ. सलोनी सिडाना ने पदस्थापना ग्रहण करने के पश्चात जिला प्रशासन की टीम के साथ परिचय बैठक की। बैठक में उन्होंने विभागवार अधिकारियों से बातचीत करते हुए कहा कि लोगों की समस्याओं का निराकरण संवेदनशीलता के साथ करें। जनता एवं जनप्रतिनिधियों के साथ सजीव संवाद बनाए रखें। इस दौरान उन्होंने अपनी कार्यशैली एवं जिला प्रशासन की टीम से अपेक्षाओं के बारे में चर्चा की। डॉ. सिडाना ने जिलाधिकारियों को कार्यालय प्रबंधन, अनुशासन एवं अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर बात करते हुए आवश्यक निर्देश दिए। बैठक में जिला पंचायत सीईओ रानी बाटड सहित सभी एसडीएम, जिलाधिकारी एवं संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment