प्रस्फुटन समितियों की विकासखंड स्तरीय बैठक का किया गया आयोजन... - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

🙏जय माता दी🙏 शुभारंभ शुभारंभ माँ नर्मदा की कृपा और बुजुर्गों के आशीर्वाद से माँ रेवा पब्लिकेशन एन्ड प्रिंटर्स का हुआ शुभारंभ समाचार पत्रों की प्रिंटिग हेतु संपर्क करें मोबाईल न- 0761- 4112552/07415685293, 09340553112,/ 9425852299/08770497044 पता:- 68/1 लक्ष्मीपुर विवेकानंद वार्ड मुस्कान प्लाजा के पीछे एम आर 4 रोड़ उखरी जबलपुर (म.प्र.)

Wednesday, April 5, 2023

प्रस्फुटन समितियों की विकासखंड स्तरीय बैठक का किया गया आयोजन...


                         

रेवांचल टाईम्स - प्रस्फुटन समिति बैठक का आयोजन दिनांक को 04/04/2023 मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद योजना एवं आर्थिक सांख्यिकी विभाग विकासखंड कुरई जिला सिवनी के अंतर्गत विकासखंड प्रस्फुटन समिति बैठक का आयोजन सामुदायिक भवन कुरई  में किया गया जिस में उपस्थित जनपद पंचायत कुरई के सीईओ अरविंद बोरकर  के द्वारा बताया गया कि लाडली बहना योजना प्रारंभ है फॉर्म भरने हेतु वह केवाईसी  के लिए जन अभियान परिषद के प्रस्फुटन समिति के द्वारा सहयोग किया जाए एवं बढ़-चढ़कर हिस्सा लेवे ताकि महिला के घर-घर जाकर फॉर्म भरे और महिलाओं को आत्मनिर्भर वह स्वावलंबी बना सके यह जानकारी दी गई l जनपद पंचायत कुरई के बीडीओ राकेश दुबे के द्वारा उनके लाड़ली बहना योजना में पात्र 23 साल से 60 साल की उम्र की पात्र महिलाओ को ई के वाय सी करवाकर पात्र महिलाओ को योजनाओं का लाभ दिलवाए की जानकारी दी गई एवं जन अभियान परिषद की ब्लॉक समन्वयक सुश्री अफसा अफशा द्वारा के रोजाना डीएसएलआर भरने के बताया गया और लाडली बहना योजना में सहयोग करने के निर्देश दिए गए इस बैठक में ब्लॉक कुरई के समस्त नवांकुर संस्था के समस्त सचिव व अध्यक्ष बैठक में उपस्थित रहे एवं प्रस्फुटन समितियां उपस्थित रही l

No comments:

Post a Comment