हनुमान जन्मोत्सव पर संगीतमय सुंदरकांड का पाठ - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

🙏जय माता दी🙏 शुभारंभ शुभारंभ माँ नर्मदा की कृपा और बुजुर्गों के आशीर्वाद से माँ रेवा पब्लिकेशन एन्ड प्रिंटर्स का हुआ शुभारंभ समाचार पत्रों की प्रिंटिग हेतु संपर्क करें मोबाईल न- 0761- 4112552/07415685293, 09340553112,/ 9425852299/08770497044 पता:- 68/1 लक्ष्मीपुर विवेकानंद वार्ड मुस्कान प्लाजा के पीछे एम आर 4 रोड़ उखरी जबलपुर (म.प्र.)

Wednesday, April 5, 2023

हनुमान जन्मोत्सव पर संगीतमय सुंदरकांड का पाठ




रेवांचल टाईम्स - मंडला जिले के विकास खण्ड बिछिया में हनुमान मंदिर जनपद शॉपिंग कंपलेक्स वेयरहाउस मैं आज दिनांक 6 अप्रैल 2023 दिन गुरुवार को विभिन्न का धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। आज रात्रि 7:00 बजे संगीतमय भव्य सुंदरकांड पाठ होना है जोकि सुंदरकांड भजन मंडल महाराजपुर मंडला के द्वारा किया जाएगा। 6 अप्रैल 2023 दिन गुरुवार को प्रातः 7:00 हनुमान जी महाराज का पूजन पाठ एवं चोला चढ़ाया जाएगा प्रातः 8:00 बजे से हवन प्रारंभ होगा एवं दोपहर 2:00 बजे से महा प्रसादी का वितरण किया जावेगा।

अतः समिति के सदस्यों ने कहा कि समस्त कार्यक्रमों में उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनावे।

No comments:

Post a Comment