अगर कोल्ड ड्रिंक की बोतल में पानी रखते हैं तो हो जाइए सावधान! शरीर के लिए है स्लो पॉइजन - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

🙏जय माता दी🙏 शुभारंभ शुभारंभ माँ नर्मदा की कृपा और बुजुर्गों के आशीर्वाद से माँ रेवा पब्लिकेशन एन्ड प्रिंटर्स का हुआ शुभारंभ समाचार पत्रों की प्रिंटिग हेतु संपर्क करें मोबाईल न- 0761- 4112552/07415685293, 09340553112,/ 9425852299/08770497044 पता:- 68/1 लक्ष्मीपुर विवेकानंद वार्ड मुस्कान प्लाजा के पीछे एम आर 4 रोड़ उखरी जबलपुर (म.प्र.)

Monday, April 17, 2023

अगर कोल्ड ड्रिंक की बोतल में पानी रखते हैं तो हो जाइए सावधान! शरीर के लिए है स्लो पॉइजन



हम भारतीय लोग जुगाड़ के लिए जाने जाते हैं। हमारे पास हर समस्या का जुगड़ू निवारण मौजूद रहता है। इसी जुगाड़ के दम पर हम चीजों को बर्बाद होने से बचाने की कोशिश भी करते रहते हैं। गर्मियों का मौसम शुरू हो गया है और फ्रिज के ठंडे पानी की डिमांड भी बढ़ने लगी है। गर्मियों में लोग अपने फ्रिज में पानी की फैंसी बोतलों के साथ कोल्ड ड्रिंक की खाली बोतलों में भी पानी भरकर रखते हैं। लेकिन ऐसा करना आपकी सेहत पर भारी पड़ सकता है। कोल्ड ड्रिंक की बोतलों में पानी भरकर रखने से जो नुकसान होते हैं उनके बारे में जानकर आप हैरान रह जाएंगे।

शरीर के लिए स्लो पॉइजन
कोल्ड ड्रिंक या मिनरल वॉटर की बोतल में कई दिन तक पानी भरकर रखना आपकी सेहत के लिए हानिकारक हो सकता है। दरअसल, जब हम लंबे समय तक कोल्ड ड्रिंक की बोतलों में पानी भरकर इस्तेमाल करते हैं तो उन बोतलों में हानिकारक तत्व पैदा हो जाते ळें। इनमें fluoride और arsenic जैसे तत्व बनने लगते हैं। ये तत्व शरीर के लिए काफी नुकसानदेह होते हैं। वैज्ञानिकों द्वारा इन्हें शरीर के लिए स्लो पॉइजन माना गया है।

बढ़ता है लिवर कैंसर का खतरा
कई रिपोर्ट्स के अनुसार, प्लास्टिक की बोतल में रखे पानी से इंसान के इम्यून सिस्टम पर भी काफी बुरा असर पड़ता है। माना जाता है कि इससे पैदा होने वाले केमिकल शरीर पर काफी नकारात्मक असर डालते हैं। इतना ही नहीं, प्लास्टिक में मौजूद फैथलेट्स जैसे केमिकल लिवर कैंसर का खतरा पैदा कर सकते हैं।

हो जाता है डायऑक्सिन का प्रोडक्शन
जब भी गर्मी बढ़ने लगती है तो स्वाभाविक है कि प्लास्टिक पिघलने लग जाता है। आपने भी नोट किया होगा कि प्लास्टिक की बोतल में गर्म पानी डालते ही उसका शेप बदल जाता है। ऐसे ही जब गर्म माहौल में अगर बोतल बंद पानी गर्म होता है तो टोक्सिन यानी डायॉक्सिन पैदा होने लगते हैं, इससे ब्रेस्ट कैंसर की भी खतरा होता है।

बीपीए भी करता है नुकसान
बीपीए का मतलब है Biphenyl A यह एक तरह का केमिकल होता है जो आपके शरीर के लिए काफी नुकसानदायक है। जिसकी वजह से डायबिटीज, मोटापा, फर्टिलिटी प्रॉब्लम्स आदि की दिक्कत होती है। इसका कारण है कोल्ड ड्रिंक प्लास्टिक की बोतल में पानी रखना, और उस पानी को पीना।

No comments:

Post a Comment