रेवांचल टाईम्स - प्राकृतिक एवं जैविक खेती की अनिवार्यता स्वयं सिद्ध हो चुकी, इसका अभिवर्द्धन किया जाना सबका कर्तव्य है- प्रो कपिल देव मिश्र, कुलपति, रा दु वि वि।*
"मिशन फ़ॉर रिसायकल ऑफ वेस्ट मटेरियल एंड यूज़" थीम पर "नवीन उर्जा बॉयोगैस विकास एवं खाद प्रशिक्षण और प्रबंधन" विषय पर आयोजित प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन विश्वविद्यालय व्यावसायिक अध्ययन एवं कौशल विकास संस्थान, रा.दु.वि.वि., जबलपुर को दिनांक 26 अप्रैल 2023 को रा.दु.वि.वि. के मा. कुलपति, प्रो.कपिल देव मिश्र जी की अध्यक्षता में आयोजित किया गया, आपने अपने उद्बोधन में कहा कि कृषि प्रधान देश में जैविक खेती से ही विकाश के आधार खुलेंगे, सभी प्रतिभागियों को भविष्य में वैज्ञानिक सोच एवं चिंतन के साथ ही आगे आने की सोच से विकाश करना होगा।
मुख्य अतिथि प्रो.पी के मिश्रा, कुलपति, पंडित जवाहर लाल नेहरू कृषि यूनिवर्सिटी, जबलपुर ने अपने उद्बोधन में कहा कि आज युवाओ में बॉयोगैस से बिजली उत्पादन, वेस्ट मैनेजमेंट, नेचुरल रिसोर्स का उपयोग के प्रति जागरूकता काफी बढ़ी है। निरंतर प्रकृति संरक्षण एवं विकास होगा ।
प्रशिक्षण कार्यशाला के मुख्य प्रशिक्षक श्री हरदयाल कुशवाहा, गांधी ग्लोबल फाउंडेशन, नई दिल्ली ने अपने वक्तव्य में बताया कि डोमेस्टिक उपयोग के लिए आज बायोगैस से गैस एवं पेट्रोल निर्माण की महती आवश्यकता है क्योंकि इनकी कीमत हर दिन वृद्धि होनी है। इसीलिए नेचुरल रिसोर्स के उपयोग कर ही हमको हमारी आवश्यकता पूरी करना और प्रकृति को बचाना है।
उद्घाटन समारोह 11.00 बजे से 12.00 बजे के मध्य किया गया, इसके पश्चत कार्यशाला में प्रथम दिवस रजिस्टर्ड छात्र-छात्राओं ने सहभागिता की एवं गोबर गैस प्लांट, वर्मी कम्पोस्ट, पेट्रोल निर्माण, रख और चुना के गमले, खिलोने मूर्ति , से आत्मनिर्भर बनाने की तकनीक सीखने के प्रशिक्षण प्रदान किया गया ।
दो दिवसीय कार्यशाला का समापन एवं प्रमाणपत्र वितरण कार्यक्रम मुख्य आतिथ्य डॉ प्रदीप दुबे वरिष्ठ पीडियाट्रिशन एवं प्रो कपिल देव मिश्र, कुलपति जी की अध्यक्षता में 27 अप्रैल 2023 को आयोजित अपरान्ह 3 बजे किया गया।
प्रो.सुरेंद्र सिंह निदेशक, विश्वविद्यालय व्यावसायिक अध्ययन एवं कौशल विकास संस्थान, रा.दु.वि.वि., जबलपुर ने स्वागत उद्बोधन एवं अतिथि परिचय प्रदान किया।
डॉ अजय मिश्रा ने धन्यवाद ज्ञापन किया एवं डॉ मीनल दुबे ने संचालन किया।
कार्यशाला में ई महावीर त्रिपाठी, डॉ सुनील चौधरी, सम्राट बोस, श्रुति रामजी, प्रियंका सिंह, स्वाति राय, नंद यादव जी, डॉ दीपेंद्र राजपूत, डॉ श्वेता तिवारी, भावना यादवएवं समस्त छात्र छत्राये एवं प्रतिभागियों ने सक्रिय सहभागिता की।
No comments:
Post a Comment