केजी से लेकर 11 वी तक का हुआ ज्ञानदीप विद्यालय में परीक्षा परिणाम घोषित.... - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

🙏जय माता दी🙏 शुभारंभ शुभारंभ माँ नर्मदा की कृपा और बुजुर्गों के आशीर्वाद से माँ रेवा पब्लिकेशन एन्ड प्रिंटर्स का हुआ शुभारंभ समाचार पत्रों की प्रिंटिग हेतु संपर्क करें मोबाईल न- 0761- 4112552/07415685293, 09340553112,/ 9425852299/08770497044 पता:- 68/1 लक्ष्मीपुर विवेकानंद वार्ड मुस्कान प्लाजा के पीछे एम आर 4 रोड़ उखरी जबलपुर (म.प्र.)

Wednesday, April 26, 2023

केजी से लेकर 11 वी तक का हुआ ज्ञानदीप विद्यालय में परीक्षा परिणाम घोषित....



रेवांचल टाईम्स - मण्डला शहर के हृदय स्थल में स्थित ज्ञानदीप इंग्लिश मीडियम स्कूल मंडला में स्थानीय परीक्षा परिणाम घोषित किया गया विद्यालय की परंपरा अनुसार विशिष्ट व्यक्तित्व एवं विद्यालय के श्रेष्ठ शिक्षक का चयन प्रबंधन समिति द्वारा किया जाकर उन्हें अवार्ड एवं स्मृति चिन्ह प्रदान किया जाता है वर्ष 2022- 23 के लिए साहित्य कला एवं बहुमुखी प्रतिभा की धनी श्रीमती तृप्ति त्रिवेदी एडवोकेट तथा शिक्षक के लिए संस्था के  वरिष्ठ कॉमर्स व्याख्याता  मुकेश त्रिपाठी को संस्था सचिव डॉ. संजय तिवारी द्वारा स्मृति चिन्ह एवं शाल प्रदान कर सम्मानित किया गया कार्यक्रम के प्रारंभ में विशिष्ट अतिथि श्रीमती तृप्ति त्रिवेदी ने अपने विचार एवं स्वरचित कविता का गायन किया इसके पश्चात विद्यालय में अध्ययनरत नर्सरी कक्षा से लेकर 11वीं तक के छात्र छात्राओं को प्राप्त श्रेणी अनुसार पारितोषिक प्रदान किया गया इस बार संस्था का परीक्षा परिणाम 93.6% रहा | संस्था की पूर्व प्राचार्य श्रीमती पूर्णिमा राजेश्वरी राव स्मृति में बोर्ड कक्षाओं में रैंक प्राप्त विद्यार्थियों को विशेष पारितोषिक वितरण किया गया कार्यक्रम के दौरान समस्त उपस्थित अभिभावकों को स्वल्पाहार करवाया गया कार्यक्रम संस्था सचिव डॉ संजय तिवारी, उपाध्यक्ष अजय खोत, समिति सदस्य सैयद जावेद अली, प्राचार्य  रफीक खान, श्रीमती तपोषी सिंह, श्रीमती रश्मि डीके, श्रीमती अर्चना पांडे एवं समस्त स्टाफ की उपस्थिति में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ |


No comments:

Post a Comment